Mandsaur News : गांजे की खेती करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, 682 गांजे के पौधे सहित 280 ग्राम गांजा जब्त

Mandsaur Crime Husband and wife arrested for cultivating hemp

दलौदा थाना पुलिस

मंदसौर की दलौदा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम आक्या स्थित एक खेत में अवैध मादक पदार्थ गांजे की अवैध खेती करने के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में गांजे के पौधे और गांजा भी जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी दंपत्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

दलोदा थाना पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आक्या गांव में महू-नीमच फोरलेन हाइवे रोड पेट्रोल पंप के पीछे एक दंपती द्वारा अवैध रूप से गांजे की खेती की जा रही है। मौके पर दबिश दी जाए तो गांजा बरामद हो सकता है।

मुखबिर से मिली सूचना पर दलोदा पुलिस ने एक टीम गठित कर आक्या गांव के महू- नीमच हाइवे रोड पेट्रोल पंप के पीछे खेत में दबिश दी। मौके से पुलिस ने 682 गांजे के पौधे बरामद किए। वहीं, एक थैली में 280 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया। बरामद किए गए गांजे की कीमत पांच हजार रुपये बताई गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी वेणीराम पिता मन्नालाल माली उम्र 55 साल और उसकी पत्नी पुष्पा पति वेणीराम माली उम्र 51 साल निवासी आक्या के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!