केंद्र की मोदी सरकार पर ममता बनर्जी ने साधा निशाना
केंद्र की मोदी सरकार पर ममता बनर्जी ने निशाना साधते हुए कहा, आप कहते हैं कि बंगाल को पैसा मत दीजिए. तो फिर हमसे पैसे भी मत लीजिये. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में केंद्र ने जीएसटी के लिए बंगाल से 6,80,000 करोड़ रुपये लिये हैं. ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी में दीर्घकालिन चुनाव को लेकर निराशा व्यक्त की. ममता बनर्जी ने कहा क्या आपने कभी तीन महीने के लिए मतदान के बारे में सुना है? पांच साल की सरकार, तीन महीने लोकसभा चुनाव, तीन महीने विधानसभा चुनाव, एक महीना पंचायत. वोट देने में एक साल बीत गया तो काम कब होगा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब्राविटा में एक सार्वजनिक बैठक के दौरान कलाकारों के साथ नृत्य किया. इस दौरान उन्होंने कहा, मैं पिछले 14 दिनों से उत्तर बंगाल में हूं. मैं अब यहीं रहूंगा. मैं 17 तारीख तक यहीं हूं.