Makhannagar News : राष्ट्रीय युवा दिवस पर हुए विभिन्न आयोजन


माखननगर : श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखननगर में आज स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया। स्वामी विवेकानंद जी की 162 वीं जयंती के अवसर पर प्रातः महाविद्यालय स्टॉफ के साथ विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार,प्राणायाम व विभिन्न योग आसनों व इसके लाभो के बारे में बताया।महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा के नेतृत्व में सभी ने उत्साहपूर्वक इस कार्यक्रम में सहभागिता प्रदर्शित की। महाविद्यालय में विविध खेलों का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के साथ महाविद्यालय स्टॉफ ने भी भाग लिया।

महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक एक के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर आर एस पटेल व इकाई क्रमांक दो कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर अनीता साहू की उपस्थिति रही साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा शानदार तरीके से एन एस एस गीत की प्रस्तुति दी। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल जी के मुख्य आतिथ्य व महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे की अध्यक्षता में महाविद्यालय सभागार में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया “स्वामी विवेकानंद एक शाश्वत प्रेरणा “विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

भाषण में प्रथम वैभव यादव, द्वितीय स्वास्तिक रावत और तृतीय स्थान सुहानी यादव ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे व वरिष्ठ प्रो आर के चौकीकर व समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय सभागार में स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें समस्त विद्यार्थियों ने उनके जीवन व विचारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा महाराष्ट्र के नासिक से देश भर के युवाओं को संबोधन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से महाविद्यालय कि विद्यार्थियों को दिखाया गया ।संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन पंकज बेरवा द्वारा किया गया। पंकज बैरवा ने बताया की आज के भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को महाविद्यालय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में कीड़ा अधिकारी श्री राजकुमार पटवा के द्वारा उपस्थित मंचासीन अतिथियों व भाषण प्रतियोगिताओं के समस्त निर्णायकों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!