Makhannagar News : वन विभाग द्वारा पकड़े गए तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली पर होगी राजसात की कार्यवाही

माखन नगर : वन विभाग की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पत्थरों से भरे तीन ट्रैक्टर को जब्त किया है।

वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बागरा तवा क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर शिकायतें मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई को अंजाम देते हुए ।इस दौरान तीन ट्रैक्टर चालकों द्वारा अवैध रूप से खनन कर पत्थर भरने का काम किया जा रहा था। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत नया चूरना सरपंच ममता यादव के पति मुकेश यादव द्वारा ग्राम पंचायत में तालाब निर्माण के कार्य में इन पत्थरों खनन एवं परिवहन किया जा रहा था।

इस दौरान वन विभाग की टीम ने उनका पीछा किया तथा घेराबंदी कर ट्रैक्टरो को रुकवा लिया। जिसमें अवैध रूप से खनन कर लाए गए पत्थर भरे हुए थे। विभाग की कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर चालक से खनन कर ट्राली में भरे पत्थरों के बारे में पूछताछ की तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिस पर वन विभाग की टीम ने अवैध रूप से पत्थरों से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर सोहागपुर वन चौकी में ले जाया गया।

सवाल तो बनता है

अवैध पत्थर परिवहन में अगर नया चूरना सरपंच पति का नाम आ रहा है तो यह सवाल तो बनता है कि जब पंचायत द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण ईमानदारी पूर्वक किया जा रहा है तो फिर  पत्थरों की अवैध ढुलाई क्यो चल रही है जबकि पंचायत ने बकायदा श्री राम अर्थ मूवर्स पत्थर खरीदी के बिल लगाएं हैं।

वन विभाग करेगा राजसात की कार्यवाही

एसडीओ रचना शर्मा ने देनवा पोस्ट को बताया कि मामला मेरी जानकारी आया नही है। जैसे ही आता सबसे पहले विभाग पत्थरों का वैल्यूएशन करने के बाद राजसात की कार्यवाही करेगा। सूत्रो की माने तो यह संभावना कम ही नजर आती हैं। क्योंकि आम आदमी इस तरह का अवैध खनन नही कर सकता जब तक कि उसे राजनीतिक संरक्षण प्राप्त न हो।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!