
डिप्टी CM देवड़ा
खरगोन जिले में स्थित अजेय योद्धा बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल पर उनकी 284वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जहां आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा पहुंचे थे। बता दें कि जिले के रावेर खेड़ी स्थित नर्मदा किनारे पर बनी बाजीराव पेशवा की समाधि स्थल पर डिप्टी सीएम देवड़ा ने सबसे पहले पूजा अर्चना की और शीश नवाया। जिसके बाद उन्होंने सभा स्थल पर आमजन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनका सौभाग्य है जो वे पहली बार श्रीमंत बाजीराव पेशवा की समाधि पर आये हैं ।
समाधि स्थल को पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की
वही डिप्टी सीएम देवड़ा ने बाजीराव पेशवा के बारे में सभा में कहा कि यह एक ऐसे योद्धा हैं, जिनके बारे में आम लोगों को जानकारी होना चाहिए । बल्कि मैं तो यह कहता हूं कि उनके साहित्य को स्कूलों में बच्चों को भी पढ़ाया जाना चाहिए। यहां पर एक रमणीक स्थल के रूप में नर्मदा किनारे यह समाधि बनी है, जोकि बहुत खूबसूरत जगह है, इसको पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की बहुत सारी यहां पर संभावना हैं। चूंकि आचार संहिता चल रही है, इसलिए मैं घोषणा तो नहीं करूंगा, मगर आने वाले कुछ दिनों पर यहां पर विकास होगा, बदलाव होगा।
डिप्टी सीएम बोले, यहां पर होना है विकास कार्य
बता दें कि खरगोन लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाये जाने के चलते उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को राजनीतिक रूप से बने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी करना था, जिसके चलते वे सभास्थल से जल्द ही उद्बोधन देकर रवाना हो गए। वहीं पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे पहली बार यहां पर आये हैं। यहां पर विकास कार्य होना हैं और हम इसी कार्यकाल में योजना बनाकर यहां पर विकास कार्य करेंगे ।