Kamalnath On Joining Bjp : भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर बोले कमलनाथ

Kamalnath On Joining BJP: Kamalnath says on speculations about joining BJP, I was not talked about anywhere

पत्रकारों से वार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ।

मध्य प्रदेश की राजनीति में भारी उठापटक जारी है। इसकी वजह हैं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ। मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गलियारों में करीब एक हफ्ते से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और इंदिरा गांधी तीसरे बेटे कहे जाने वाले कमलनाथ और उनके बेटे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले हैं। वहीं, इस मामले पर भाजपा, कांग्रेस और शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं तक के काफी बयान आ चुके हैं।

लेकिन इसी बीच रविवार को दिल्ली में कमलनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि मेरी तो कहीं बात नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!