Jabalpur News : मजदूरी की राशि बांटने को लेकर हुआ विवाद, साथी ने मजदूर को उतारा मौत के घाट

Jabalpur: Controversy over distribution of wages fellow killed laborer by hitting him on the head with a brick

सांकेतिक तस्वीर

शराब के नशे में मजदूरी की राशि के बंटवारे पर सिर में पत्थर से हमला कर साथी की हत्या करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या करने के बाद आरोपी ने लाश को पुलिया के होल से नाले में डाल दिया था। पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संजीवनी नगर थानान्तर्गत तीन सितम्बर को नब्बे क्वार्टर नाला के पिट होल के अंदर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। मृतक की शिनाख्त सरजू प्रसाद झारिया (उम्र 30वर्ष) निवासी श्रीराम नगर मदनमहल के रूप में हुई। विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक को अंतिम बार अजय बरकड़े के साथ देखा गया था।

अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अजय बरकड़े ने हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि शनिवार को उसने और सरजू झारिया ने ठेकेदार अनुज नारोलिया से बचे हुए 800 रुपये मजदूरी के लिए थे। फिर दोनों ने शराब एवं खाने का सामान खरीदकर नब्बे क्वार्टर सीमेन्ट के नाले के पास जाकर शराब पी और पैसे के बंटवारे की बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर उसने सीमेन्ट की ईंट से सरजू के सिर व चेहरे पर हमला कर दिया था। सिर से बहुत खून बहने के कारण वह गिर गया और उसकी मौत हो गयी। सरजू की पेंट की जेब से 600 रुपये एवं मोबाइल निकालकर अपने पास रख लिए थे। लाश को घसीटकर पुलिया के होल से नाले में डाल दिया था, और पत्थर वहीं पर पटक दिया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!