Jabalpur News : जबलपुर में बनेगा देश का पहला जियो पार्क, मंत्री राकेश सिंह बोले

MP News: Country's first Geo Park will be built in Jabalpur, Minister Rakesh Singh said - Build in harmony wit

मंत्री राकेश सिंह ने ली बैठक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

देश का पहला जियो पार्क जबलपुर में बनेगा। गुरुवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने जियो पार्क की स्थापना एवं परियोजना को लेकर मंत्रालय में बैठक की। यह पार्क जबलपुर के लम्हेटाघाट-भेडाघाट जबलपुर में बनेगा। बैठक में कार्य के लिए चयनित एजेंसी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जियो पार्क की संपूर्ण परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रजेंटेशन में बताया गया कि जियो पार्क में जो भी निर्माण होगा वह प्रकृति के साथ पूरे तालमेल में रहेगा एवं निर्माण काफी मनमोहक होगा। यहां हजारों पेड़ों के बीच में स्ट्रक्चर बनाए जाएंगे, जिससे लोगों को एक नया अनुभव मिलेगा। बैठक में मंत्री ने का कि जबलपुर में बनने वाला देश का पहला जियो पार्क जियोलॉजिकल संरचनाओं के साथ-साथ मानव सभ्यता के विकास के अध्ययन, पर्यटन और संस्कृति के विकास में भी मील का पत्थर साबित होगा। मंत्री ने कहा कि यहां जो भी निर्माण हो वे पूरी तरह प्रकृति के साथ तालमेल बनाकर ही किए जाएं। यहां आने वाले सैलानी प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस कर करें। मंत्री ने जिओ पार्क एवं संग्रहालय को आकर्षक, प्रभावी एवं शिक्षाप्रद बनाने पर बेहद ध्यान देने के निर्देश दिए। मंत्री सिंह ने जियो पार्क में स्थापित किए जाने वाले संग्रहालय में लम्हेटा निर्माण उसके फैलाव, रानी दुर्गावती के संबंध में जानकारी एवं जबलपुर की भू संस्कृति का समावेश करने के निर्देश दिये। उन्होंने जियो पार्क में प्रकृति अनुभव आधारित टूरिज्म को बढ़ावा देने का भी प्रावधान जैसे नेचर स्टे बनाने का सुझाव दिया।

डायनासोर की विशाल प्रतिकृति बनाई जाएगी

जियोपार्क में डायनासोर की एक विशाल प्रतिकृति भी बनाई जाएगी। यहां एक आकर्षक नेचर वॉक भी बनाई जाएगी। जहां सैलानी प्रकृति के साथ जुड़ाव महसूस कर पाएंगे। इसी के साथ जियोपार्क में अत्याधुनिक फूड कोर्ट, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि रहेंगे। इसमें स्थानीय समुदाय की सहभागिता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

12 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित होगा पार्क

जियो पार्क लगभग 12 हेक्टेयर भूमि पर निर्मित होगा। जियोलॉजिकल पार्क की स्थापना का कार्य पर्यटन विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। जियो पार्क के संबंध में शीघ्र ही बैठक जबलपुर में पार्क के लिए चयनित स्थान पर की जाएगी। मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग, जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी उपस्थित रहे, इसके साथ कलेक्टर जबलपुर दीपक सक्सेना वीसी के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

यह भी होगा खास

मध्यप्रदेश की भू-संस्कृति, नर्मदा की भू-विरासत, पृथ्वी की खोज, दोहरा ग्रह, पृथ्वी के केंद्र की यात्रा सहित अन्य विषयों पर प्रभावी एवं शिक्षाप्रद जानकारी इंटरेक्टिव एवं 3 डी मॉडलिंग के माध्यम से दी जाएगी। संग्रहालय में मध्य प्रदेश के 13 भौगोलिक क्षेत्रों को उनके भौगोलिक-सांस्कृतिक महत्व एवं धरोहर के साथ बेहद आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। बड़ों से लेकर बच्चों तक और जियोलॉजिकल स्टडी कर रहे स्कॉलर्स के लिये भी कई विशेष सेक्शन रहेंगे जिनमें 5 डी फिल्मों के माध्यम से नेचर वॉक रहेगी जो अत्यंत रोमांचक होगी।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!