Chhindwara News : पेट्रोल पंप से भाग रहे बदमाश ने एएसआई को अपनी कार से कुचल दिया

Chhindwara News: The miscreant running away from the petrol pump crushed ASI with his car.

ASI नरेश शर्मा का फाइल फोटो।

परासिया के पेट्रोल पंप पर डीजल डालने के बाद मारपीट कर भाग रहे आरोपियों को रोकने के प्रयास में एक पुलिस कर्मी की जान चली गई। मामला माहुलझिर थाने का है। एडिशनल एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक माहुलझिर थाने में पदस्थ ASI नरेश शर्मा 52 साल को डायल हंड्रेड से सूचना मिली थी कि कुछ लोग न्यूटन पेट्रोल पंप से डीजल भरवा कर मारपीट कर बिना पैसे दिए भाग रहे हैं। सूचना मिलते ही नरेश थाने के सामने खड़े होकर उक्त बोलेरो वाहन को रोकने का प्रयास करने लगे। तभी बोलेरो में बैठे कथित आरोपियों ने उनके ऊपर ही गाड़ी चढ़ा दी।

हादसे में बुरी तरह से जख्मी हुए ASI शर्मा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कथित वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, मामले की जांच जारी है।

नशे की हालत में था कार सवार

पुलिस की माने तो आरोपी कार चालक नशे की हालत में था। उसने काफी तेज गति से कर चलते हुए पुलिसकर्मी को इस कदर टक्कर मारी की नाक और सर में गंभीर चोट आ गई और उनकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

छिंदवाड़ा जिले में वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा : सीएम

घटना में पुलिसकर्मी की जान जाने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि छिंदवाड़ा जिले में हृदय विदारक घटना में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस के जाबांज सिपाही एएसआई नरेश शर्मा जी का दु:खद निधन पीड़ादायक है। मैं परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। वीर पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उनके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में 1 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। साथ ही स्व. श्री शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी। घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मध्यप्रदेश में इस तरह का अक्षम्य अपराध करने वाले किसी भी आरोपी को नहीं बख्शा जाएगा। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!