Damoh News: बैंक से पैसे निकालकर बाइक पर जा रहे दंपत्ति को कंटेनर ने टक्कर मारी, पत्नी की मौत

A couple riding a bike while withdrawing money from the bank was hit by a container, wife died

ट्रक के नीचे फसी बाइक

दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र से गुजरने वाले दमोह जबलपुर हाईवे पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने बैंक से पैसे निकालकर जा रहे बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी पहिए के नीचे आकर घायल हो गए। दोनों को बाहर निकालकर हाथ ठेले से नोहटा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पत्नी की मौत हो गई। घायल पति को प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।

नोहटा पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है। हादसा गुरुवार दोपहर को हुआ था।

जानकारी के अनुसार नोहटा थाना क्षेत्र के गांव सलैया चोबीसा निवासी नारायण पिता उजियार 45 अपनी पत्नी गेंदा बाई 40 को अभाना बैंक से पैसा निकालकर बाइक से सलैया लेकर आ रहे थे। नोहटा पहुंचते ही कंटेनर क्रमांक एचआर 38 एडी 8882 के चालक ने बस स्टैंड के पास बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि बाइक में बड़े बड़े थैले टंगे थे, सड़क पर लगे बाजार की भीड़ भाड़ के चलते कंटेनर में थैले फंसने की वजह से यह हादसा हो गया। मृतक गेंदा बाई आंगवाड़ी कार्यकर्ता है जो अभाना से पति के साथ सलैया चौबीस जा रही थी। इस दौरान नोहटा बस स्टैंड के पास हादसा हो गया है।

नोहटा थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि हादसे के बाद घायल पति पत्नी इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जांच के बाद डॉक्टर ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पति की हालत गंभीर होने पर उसे दमोह से जबलपुर रेफर कर दिया गया। कंटेनर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!