Narmadapuram News:धूमधाम से मनाया गया दसवां विश्व योग दिवस

माखन नगर: अंतरराष्ट्रीय विश्व योग दिवस के उपलक्ष में 21 जून 2024 दिन शुक्रवार को श्री माखनलाल चतुर्वेदी शासकीय महाविद्यालय माखन नगर में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग व आयुष मंत्रालय के संयुक्त निर्देशन में महाविद्यालय खेल परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजित किया गया, जिसमें माखननगर की एक जानी-मानी सामाजिक संस्था “मनुष्य मिलन योग साधना परिवार” के संपूर्ण सदस्यों ने आज महाविद्यालय में उपस्थित होकर छात्र छात्राओं व संपूर्ण स्टाफ के साथ विभिन्न योग अभ्यास किये। योगाभ्यास के पूर्व ईश्वर की स्तुति तत्पश्चात जंपिंग व डांसिंग एक्सरसाइज, वाइब्रेशन ,ताली बजाकर शरीर में स्फूर्ति जागृत उपरांत प्राणायाम ,अनुलोम, विलोम कपालभाति व सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसन संपन्न करायें।


मनुष्य मिलन योग साधना परिवार के संजय वर्मा जी व श्रीमती रानी राजपूत ने उपस्थित सभी लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन का एक अनिवार्य अंग बनाये। साथ ही योग साधना परिवार से सुंदरलाल जागड़े, मोनू मौर्य , घनश्याम मीणा, शैलेष गुप्ता सहित समस्त सदस्यों ने महाविद्यालय में उपस्थित होकर योग दिवस को सफल बनाया ,महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर नीता चौबे ने योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए योग साधना परिवार से आए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहां की आप लोगों के द्वारा कराई गई विभिन्न योग अभ्यास व योग क्रियाएं नियमित रूप से करने पर हम रोगो से दूर रह सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महाविद्यालय परिवार से प्रोफेसर आर के चौकीकर डॉ अमिताभ शुक्ला श्री आर एस पटेल, अजय मेहरा, सुरेश यादव ,डॉ कविता दुबे, राम विलास मेहरा ,अशोक पाटिल , जितेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे अशोक मेहर ने संपूर्ण व्यवस्था को अंजाम दिया, अंत में आभार प्रदर्शन महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा ने उपस्थित सम्माननीय सदस्यों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आप लोगों ने अपना कीमती समय निकालकर हमारे महाविद्यालय में उपस्थित होकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को यादगार बनाया हम सबके बहुत-बहुत आभारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!