Damoh News: दमोह में पशुपालन राज्य मंत्री के करीबी पर शराब के पैसे नहीं देने पर भाजपा नेता पर हमला

BJP leader attacked in Damoh for not paying for liquor close to the Minister of State for Animal Husbandry

इलाज कराते घायल टीकाराम

दमोह के पथरिया में शराब के पैसे नहीं देने पर भाजपा नेता पर हमला हो गया। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है। घायल टीकाराम जिले के पथरिया विधानसभा से भाजपा विधायक और प्रदेश के पशुपालन मंत्री लखन पटेल के करीबी हैं। टीकाराम पर शनिवार की रात पथरिया में कुछ लोगों ने शराब के पैसे नहीं देने पर बका से हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के जबड़े पर गंभीर चोट आई है।

जानकारी के अनुसार नारायण बंसल और माधव बंसल ने टीकाराम पटेल से शराब पीने के लिए रुपए मांगे थे। उन्होंने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने दन हमला कर दिया, हमले में उनका जबड़ा कट गया है। आसपास मौजूद लोग टीकाराम को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और वहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घायल ने बताया कि आरोपियों ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। मैंने नहीं दिए तो उन्होंने मुझ पर हमला कर घायल कर दिया। उधर, पथरिया थाना में पदस्थ एसआई संतोष सिंह ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल रेफर कराया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!