
माखन नगर : बीजेपी मण्डल आरी के ग्रुप पर पत्रकारों के खिलाफ एक पोस्ट वायरल हो रही है। इस पोस्ट को लिखने वाले राजेन्द्र गिरी गोस्वामी बताए जा रहे हैं। इस पोस्ट में पत्रकारों को कांग्रेस मानसिकता का बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एक पत्रकार द्वारा मढ़ावन पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार के बारे में खबर प्रकाशित की गई थीं। जिससे आहत हो कर इस तरह की पोस्ट सरपंच पति राजेन्द्र गिरी गोस्वामी द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही है। माखन नगर के पत्रकारों ने इस तरह की पोस्ट पर आपत्ति ली गई है और जल्द से जल्द यह पोस्ट को हटा कर उक्त व्यक्ति पत्रकारों से माफी मांगे क्योंकि पत्रकार समाज का आइना होता है। वह किसी राजनीतिक पार्टी की मानसिकता के आधार पर पत्रकारिता नही करता है।
ऐसे ही एक मामले में पत्रकारों के खिलाफ पोस्ट करने पर तमिल अभिनेता एस वे शेखर को एक महीने की जेल
अभिनेता और पूर्व विधायक एस वे शेखर को 2018 में महिला पत्रकारों के बारे में अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट के लिए शहर की एक विशेष अदालत ने एक महीने की जेल की सजा सुनाई थी। उन्होंने `15,000 का जुर्माना अदा किया ।
पोस्ट हटा दी गई
देनवा पोस्ट को आरी मंडल अध्यक्ष विपिन यादव ने बताया कि ग्रुप पर पोस्ट की गई थी उसे मैने तुरंत हटवा दिया है। यह किसी का निजी विचार हो सकता है। पार्टी की किसी पत्रकार के बारे में ऐसी सोच नही है।