माखननगर : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था साथी सामाजिक सेवा समिति व ग्राम प्रफूटन समिति द्वारा विकासखंड माखननगर के सेक्टर क्रमांक 05 के अंतर्गत सगाखेडा में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्व प्रथम संत जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किया गया। संत रविदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके अनमोल वचनों को याद किया गया। कार्यक्रम का आभार सेक्टर प्रभारी राहुल शुक्ला ने माना कार्यक्रम संचालन प्रफूटन समिति ग्राम सगाखेडा ने किया, कार्यक्रम मे cmcldp छात्रों ने योगदान दिया,
सभी ग्रामवासियों ने कार्यक्रम में भाग लिया,
