
माखन नगर: नगर परिषद माखन नगर स्थित सिरवाड़ रोड चक्की के समीप कोई रेत की ट्राली वाला सड़क के किनारे रेत फेंक के चला गया। जिसके कारण बाइक सवारों को बाइक चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक सवार फिसल कर गिर रहे हैं। जिससे वे चोटिल हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिसवाले रेत की ट्राली का पीछा कर रहे थे। इसलिए रेत की ट्राली वाले ने रेत सड़क पर फेंक कर चला गया।
जिससे साइकिल सवार और बाइक सवारों को चलने में दिक्कतें हो रही है। हैरानीजनक बात यह है कि पुलिस एवं राजस्व से जानकारी ली गई तो उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं की रेत की ट्राली का पीछा कौन कर रहा था। अब हालत यह है कि रेत फेंक कर गया कोई और ख़ामयजा बाइक सवार को उठाना पड़ रहा है।