Ujjain News:भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का मावा और सूखे मेवे से शृंगार किया गया

 

Baba Mahakal decorated with mawa and dry fruit during Bhasma Aarti

बाबा महाकाल

उज्जैन स्थित बाबा महाकाल मदिंर में आज भस्म आरती में मावे और डॉयफ्रूट से बाबा महाकाल को सजाया गया। इसके बाद मोहरे की माला पहनाई गई। फिर प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट, मुंड माला धारण करवाई गई। आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज नवमी दशमी तिथि व शनिवार के संयोग पर भस्मआरती में बाबा महाकाल का मावे और डॉयफ्रूट से विशेष श्रृंगार कर बाबा महाकाल को नवीन मुकुट और मोगरे की माला से सजाया गया और बाद में कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई और भोग भी लगाया गया। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की और से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गयी। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया। 

 

बाबा के भक्त ने चांदी का छत्र दान किया

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर में देहरादून से आये भक्त श्री सुभाषचंद्र शर्मा द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर को मंदिर के पुरोहित नवनीत शर्मा, रूपम शर्मा की प्रेरणा से 843.400 ग्राम चांदी का छत्र दान किया गया। जिसे श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के भस्मार्ती व्यवस्था प्रभारी अधिकारी आशीष दुबे द्वारा प्राप्त पर दानदाता का सम्मान किया जाकर विधिवत रसीद प्रदान की गई। यह जानकारी मंदिर प्रबंध समिति के कोठार शाखा के कोठारी मनीष पांचाल द्वारा दी गई।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सेवानिवृत्त कर्मचारियों का सम्मान किया

 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति  प्रबंध समिति में लगभग 304 कर्मचारी विभिन्न इकाईयों में कार्यरत है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अन्तर्गत कार्यरत कर्मचारी सोना बाई को कार्यालयीन अभिलेख अनुसार माह मई 2024 में अधिवार्षिकी आयु पूर्ण कर लेने के कारण आज सेवानृवित्त किया गया। सोना बाई द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में अन्नक्षेत्र, धर्मशाला सहित अनेकों अवसर पर सेवाएं दी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!