
भोपाल : धार्मिक फिल्म ‘मेरी मां कर्मा’ के प्रचार के लिए पॉपकॉर्न फिल्म प्रोडक्शन मुंबई के फिल्म प्रोड्यूसर डॉ. डीएन साहू, यूके साहू, राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्य प्रदेश तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहू और राष्ट्रीय प्रचारक एवं प्रदेश प्रभारी गुलाब सिंह गोल्हानी ने दीपक शर्मा को माखननगर से प्रदेश प्रचारक नियुक्त किया है। फिल्म रिलीज होने पर वे प्रदेश में घूमकर प्रचार करेंगे।

तेली समाज की आराध्य संत माता कर्मा पर फिल्म का निर्माण किया जाना तेली समाज के लिए गौरव का विषय है। फिल्म बनाने पर फिल्म प्रोड्यूसर डॉ. डीएन साहू की समाज ने प्रशंसा की है। संतोष राज ने हिंदी धार्मिक फिल्म मेरी मां कर्मा की समस्त टीम को फिल्म की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।