बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट का वीडियो, सीसीटीवी फुटेज वायरल

Rameshwaram Cafe Blast Video : बेंगलुरु के लोकप्रिय रेस्तरां रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को धमाका हुआ। इस धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए हैं। बम विस्फोट का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वायरल हो रहे वीडियो को देख कर लगता है कि धमाका काफी दमदार था। जैसे ही बम फटा, स्क्रीन हिल गई उसके बाद कैफे के अंदर काला धुआं दिखाई देने लगा। वीडियो में घबराए हुए ग्राहक और स्टाफ आस-पास भागते हुए नजर आए।

वीडियो के मुताबिक, जब विस्फोट हुआ तो कुछ ग्राहक कैफे में खाना खा रहे थे और कुछ अपने ऑर्डर का इंतजार कर रहे थे। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि धमाके के बाद कैफे स्टाफ के साथ-साथ ग्राहक भी अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। मामले को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पुष्टि की कि बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुआ विस्फोट एक बम विस्फोट था।

सूत्रों ने इंडिया टुडे टीवी को बताया कि पुलिस ने मुख्यमंत्री को बताया कि विस्फोट आईईडी के कारण हुआ था। पुलिस ने सिद्धारमैया को बताया कि कैफे के अंदर एक बैग रखा गया था जिसमें आईईडी था। विस्फोट के तुरंत बाद पुलिस, अग्निशमन, फोरेंसिक और बम निरोधक दस्ते की टीमें घटनास्थल पर एकत्र हुईं। पुलिस जांच के साथ इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

यहां देखें वीडियो

वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि रामेश्वरम कैफे में विस्फोट एक सोची समझी साजिश थी। सूर्या ने यह भी कहा कि विस्फोट एक बैग छूट जाने के कारण हुआ और उन्होंने इस पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से जवाब मांगा। ज्ञातव्य है कि दोपहर करीब 1.30 बजे व्हाइटफील्ड स्थित रामेश्वरम कैफे में विस्फोट की सूचना मिली। बम निरोधक दस्ता और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है और जांच शुरू कर दी है। विस्फोट स्थल पर बैटरी, वॉशर, आईडी कार्ड, नट और बोल्ट पाए गए हैं।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!