बच्चे के अपहरण में भाजपा नेत्री को जेल
– फोटो : सोशल मीडिया
भरवेली थाना प्रभारी हेमंत शर्मा के अनुसार वार्ड क्रमांक 13 निवासी आदिवासी परिवार की ढाई वर्षीय बेटी 11 जुलाई को लापता हो गई थी। बच्ची के लापता होने की रिपोर्ट परिजनों द्वारा 13 जुलाई को थाने में दर्ज करवाई थी। पीड़ित परिवार ने पूछताछ के दौरान बताया था कि आंगनबाड़ी सहायिका उषा कठौते तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता योगिता कावडे कुछ दिन पहले एक महिला को उनके घर लेकर आई थी। महिला बच्ची को गोद लेना चाहती थी, परंतु उन्होने इंकार कर दिया था।
इसके बाद पुलिस ने उषा कठौते को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने बच्ची का अपहरण करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सारिका बिसेन तथा योगिता कावडे के साथ मिलकर उसने बच्ची का अपहरण किया है। पुलिस ने बच्ची को सारिका बिसेन के घर से बरामद करते हुए तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। सोमवार को न्यायालय के आदेश पर आरोपी तीनों महिलाओं को जेल भेज दिया।
संतान सुख के कारण किया अपहरण
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सारिका बिसेन का पति पूर्व पार्षद है। महिला बच्ची को गोद लेकर संतान सुख पाने चाहती थी। परिजनों द्वारा गोद देने से इंकार करने पर तीनों महिलाओं ने बच्ची के अपहरण की किया था।