Makhan nagar : राष्ट्रीय खेल दिवस के पूर्व मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के दिशा निर्देश के तहत शुक्रवार को महाविद्यालय में शतरंज और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताये संपन्न हुई। प्रारंभिक मैच मे महाविद्यालय ग्रंथपाल अजय मेहरा ने टास करवाकर आकाश यादव और सुजीत तिवारी के मध्य प्रारंभिक मैच प्रारंभ कराया। दिन भर चली इस प्रतियोगिता में फाइनल मैच आकाश यादव और राजेश अहिरवार के बीच जोरदार मैच हुआ, जिसमें फाइनल विजेता आकाश यादव और उपविजेता राजेश अहिरवार रहे। इसी तरह शतरंज प्रतियोगिता में सौरव प्रजापति प्रथम स्थान और द्वितीय स्थान तरूण यादव ने प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नीता चौबे ने विजेता- उपविजेता सहित समस्त खिलाड़ियों को सहभागिता के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार पटवा ने बताया कि 26 अगस्त दिन शनिवार को टेनिस बॉल क्रिकेट, 100 मीटर रेस ,और प्लैंक चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। आज की शतरंज और बैडमिंटन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर आर एस पटेल एवं पंकज बेरवा ने की।