Asia Cup:बीसीसीआई ने पीसीबी का निमंत्रण किया स्वीकार, रोजर बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला जाएंगे पाकिस्तान

Asia Cup BCCI accepts PCB invitation Rajeev Shukla will go to Pakistan with Roger Binny

राजीव शुक्ला और रोजर बिन्नी
– फोटो : सोशल मीडिया

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के आमंत्रण पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला लाहौर जाएंगे। दोनों ने एशिया कप के लिए पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। दोनों पदाधिकारी चार से सात सितंबर तक पाकिस्तान में एशिया कप के मैच के दौरान मौजूद रहेंगे। पीसीबी ने एशिया कप के लिए सचिव जय शाह समेत सभी प्रमुख पदाधिकारियों को पाकिस्तान आने का निमंत्रण दिया था।

समझा जाता है कि अध्यक्ष बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को ही बीसीसीआई ने पाकिस्तान जाने की मंजूरी दी है। एशिया कप का पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा।

भारत-पाकिस्तान का मैच देखेंगे जय शाह

बिन्नी और शुक्ला के अलावा बीसीसीआई के सचिव जय शाह भारत और पाकिस्तान के बीच दो सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेले में होने वाले मैच में मौजूद रहेंगे। इसके बाद तीनों तीन सितंबर को भारत वापस आएंगे। यहां से बिन्नी के साथ राजीव शुक्ला वाघा बार्डर से होते हुए लाहौर जाएंगे। राजीव शुक्ला 2004 में सौरव गांगुली की कप्तानी में गई टीम के साथ भी पाकिस्तान गए थे।

रात्रिभोज के लिए किया गया आमंत्रित

दरअसल, बिन्नी और शुक्ला दोनों को चार सितंबर को पीसीबी द्वारा लाहौर में आयोजित होने वाले आधिकारिक रात्रिभोज के लिए आमंत्रित किया गया है। यह समझा जाता है कि बीसीसीआई के दोनों पदाधिकारी चार सितंबर को अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका मैच और अगले दिन पाकिस्तान के शुरुआती सुपर फोर मुकाबले को देखेंगे।

भारत का पहला मैच पाकिस्तान से

बीसीसीआई के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने 19 जुलाई को एशिया कप 2023 के कार्यक्रम की घोषणा की थी। टूर्नामेंट 30 अगस्त को शुरू होगा। पाकिस्तान में चार और श्रीलंका में नौ मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को पाकिस्तान से होगा। भारत ग्रुप ए में है। उसके साथ पाकिस्तान और नेपाल भी है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान शामिल हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंचेंगी। वहां से दो टीमें सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!