Pm Modi : छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, मेघालय शॉल… पीएम मोदी ने ग्रीस के नेताओं को दिए ये खास गिफ्ट

PM Narendra Modi gifted Chhattisgarh Dhokra Art and Meghalaya Shawl to Greece leaders

PM Modi Greek PM Kyriakos Mitsotakis
– फोटो : सोशल मीडिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी ग्रीस यात्रा के दौरान वहां के प्रमुख नेताओं को भारतीय शिल्पकाल के उपहार भेंट किए। पीएम मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस, उनकी पत्नी मारेवा ग्रैबोव्स्की और ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना सकेलारोपोलू को छत्तीसगढ़ की ढोकरा कला, मेघालय की शॉल और तेलंगाना की बीदरी कला की फूलदान गिफ्ट की।

पीएम मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस को ढोकरा कलाकृति भेंट की। इसे छत्तीसगढ़ के आदिवासी कारीगरों ने तैयार किया था। ये कलाकृतियां भारत के प्रागैतिहासिक कला रूपों में से एक हैं। मोहनजो-दारो और हड़प्पा की खोदाई से मिलीं नाचती हुई लड़की कलाकृतियों से मिलती जुलती हैं। ढोकरा कलाकृतियां हिंदू देवी-देवताओं और विभिन्न जानवरों की मूर्तियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इस शिल्प कला के कारीगर मुख्य रूप से मध्य और पूर्वी भारत में पाए जाते हैं।

अनोखी और अद्भुत कला 

ढोकरा कला, छत्तीसगढ़ की सबसे प्रसिद्ध कला है और एक अद्वितीय प्रकार की धातु की ढलाई है, जिसकी घरेलू और विदेशी बाजारों में बड़ी मांग है। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आदिवासियों में भी यह कला प्रसिद्ध है। ढोकरा कला हस्तकला उत्पाद आधारित हैं।






Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!