पेट के लिए रामबाण है हींग का पानी, 5 फायदे देख दंग रह जाएंगे आप

Benefits Of Heeng Water: हींग सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है. हींग का इस्तेमाल खाने में स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है. हींग के इस्तेमाल से आप अपने डाइजेशन को भी मजबूत कर सकते हैं. यह वजन कम करने में भी मददगार है. हेल्थलाइन में छपी एक खबर के मुताबिक गंभीर सूजन, हार्ट डिजीज, कैंसर और टाइप 2 डायबिटीज़ में भी हींग असरकारक हो सकती है. हींग का कई तरह से सेवन किया जा सकता है. आमतौर पर हींग को पानी मे मिलाकर पिया जाता है. आइए आज हम आपको हींग पानी को बनाने का तरीका और इसके फायदे बताते हैं.

ऐसे बनाएं हींग पानी
हींग पानी बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास पानी को गर्म कर लें. इसके बाद गर्म पानी में हींग को मिला लें. अब हींग को पानी में अच्छी तरह घोल लें. जब हींग अच्छी तरह से घुल जाए तो आप इसका सेवन कर सकते हैं. यह पाचन शक्ति को मजबूत करने में मददगार है.

हींग के स्वास्थ्य को होने वाले फायदे

1.एंटी-ऑक्सीडेंट्स से है भरपूर: हींग एंटी-ऑक्सीडेंट्स का अच्छा सोर्स मानी जाती है. फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान को हींग कम करती है. इसके साथ ही गंभीर सूजन, हार्ट डिजीज, कैंसर और टाइप 2 डायबिटीज से भी बचाव करती है.

2.पाचन शक्ति को मजबूत करे: हींग का नियमित सेवन डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करने में मदद करता है. हींग खाने से अपच, पेट में मरोड़, गैस जैसी समस्याओं से राहत मिलती है. इसका नियमित इस्तेमाल इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) को भी कम करने में मदद कर सकता है. इसके रोजाना उपयोग से पेट अच्छे से साफ होता है.

3.वजन कम करे: हींग पानी के नियमित सेवन से वजन कम होता है. हींग पाचन क्रिया को दुरुस्त कर बढ़े हुए पेट को कम करती है. मोटापा से ग्रसित लोग इसका सेवन कर सकते हैं.

4.ब्लड शुगर कंट्रोल करे: हींग का नियमित इस्तेमाल ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकता है. रोजाना सुबह हींग पानी पीने से ब्लड सुगर कंट्रोल रहेगा.

5.स्किन के लिए फायदेमंद: हींग का सेवन केवल स्वास्थ्य के लिए ही नहीं बल्कि यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद है. इसका लेप चेहरे पर लगाने से स्किन काफी ग्लोइंग हो जाती है. हींग का इस्तेमाल रिंकल्स, पिंपल्स जैसी समस्याओं से निजात दिला सकता है.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!