Satna:नाबालिग से सामूहिक दुराचार करने वाले छह आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता को इलाज कराने के बहाने ले गया था दोस्त

Six arrested for gang-raping a 14-year-old minor girl

गिरफ्तार आरोपी

सतना जिले की धार्मिक नगरी कही जाने वाली नगरी चित्रकूट में नाबालिग से सामूहिक दुराचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले पर सतना के नयागांव थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया है। सू़त्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की बीमार थी जिसे इलाज के बहाने उसका दोस्त चित्रकूट लेकर लाया था, लेकिन पीड़िता गैंगरेप का शिकार हो गई। गैंगरेप की घटना ने समाज को शर्मसार कर दिया।

घटना मंदाकिनी नदी के किनारे भरत घाट की है। पीड़िता बरौंधा थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जिसे लंबे समय से पेट में दर्द की शिकायत थी, लड़की के माता-पिता को बहला-फुसलाकर एक युवक नाबालिक लड़की को इलाज कराने के बहाने से चित्रकूट लेकर आया था। युवक उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का रहने वाला है। भरत घाट के किनारे शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह नाबालिग लड़की को घाट के किनारे बने चेंजिंग रूम में ले गया और उसके साथ गलत काम करने लगा इस दौरान घाट पर उपस्थित कई नाविक उन्हें देख रहे थे, जब युवक नाबालिक लड़की के साथ गलत काम कर रहा था, तभी सभी नाविक वहां पहुंच गए। युवक और लड़की को डराया धमका कर नाव में सुनसान इलाके मे ले गए जहां लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। सुबह करीब 4 बजे नाबालिक लड़की नयागांव थाना पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया।  पुलिस तत्काल हरकत में आई और सभी आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। इस घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, नाबालिक लड़की को इलाज के बहाने चित्रकूट लाने वाले युवक को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। सभी पर घटना से संबंधित धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी को जेल भेज दिया गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!