अकाउंटेंट ने स्वास्थ्य कर्मियों के लाखों रुपये हड़पे

Accountant embezzles lakhs of rupees from health workers

स्वास्थ्य कर्मियों के लाखों रुपये डकार गया लेखापाल

जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय शहडोल में सत्येंद्र चक्रवर्ती लेखापाल के रूप में पदस्थ है, जबकि उसकी पत्नी शहरी क्षेत्र शहडोल में ही एएनएम है। उक्त लेखापाल ने जालसाजी करते हुए स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ करीब 22 स्वास्थ्य कर्मियों का वर्ष 2018 से अब तक का टीए, डीए, एवं एरियर्स के करीब 40 लाख रुपए जालसजी करते हुए अपने एवं अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर करा लिए।

बीते दिनों जब लेखापाल की जालसजी को रीवा स्थित कोष एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ कर्मचारियों ने पकड़ी तो, उनके कान खड़े हो गए। जिसके बाद वहां से इस मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम मंगलवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय शहडोल पहुंची और सीएमएचओ डॉ. एके लाल को जानकारी देते हुए जांच पड़ताल शुरू की।

सीएमएचओ ने कलेक्टर को जानकारी देने के साथ ही कोतवाली थाने में इस जालसजी की सूचना दर्ज कराई। बताया गया है कि 6 साल में बाबू द्वारा लगभग 40 लाख रूपए से ज्यादा राशि स्वयं व पत्नी के खाते में ट्रांसफर किया गया है। मामला सामने आने के बाद बाबू फरार बताया जा रहा है। कोतवाली थाना प्रभारी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि सीएमएचओ ने जानकारी दी है, हमने कहा है कि विभागीय स्तर पर जांच कर रिपोर्ट हमें प्रेषित करें, तत्पश्चात आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाबू ने पत्नी और अपने खाते में पैसे ट्रांसफर किए है।

ऐसे करता था जालसजी

पता चला है कि कर्मचारियों के वेतन का बिल लगाए जाने के दौरान आरोपी लेखापाल सत्येंद्र चक्रवर्ती कर्मचारी का नाम तो सही लिखता था, लेकिन बैंक का खाता नंबर कर्मचारियों के स्थान पर स्वयं व पत्नी का डालकर मोबाइल नंबर भी फीड कर देता था। इससे ओपीटी उसी मोबाइल में आने के बाद खाता अपडेट हो जाता था और वेतन की राशि ट्रांसफर हो जाती थी। वहीं इस पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ऐके लाल से जब बातचीत की गई तो उनका कहना था कि रीवा कोषालय की टीम जांच करने आई है। जांच रिपोर्ट के बाद ही हकीकत सामने आएगी। पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!