Mp News: कुएं में मिला 10 साल के बच्चे का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

MP News: Body of 10-year-old boy found in well, relatives accused of murder

भोपाल में लापता बच्चे का शव मिला

राजधानी के मिसरोद इलाके से चार दिन से लापता 10 साल के बच्चे की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का कहना है कि आरंभिक रूप से यह हादसे का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

विदिशा निवासी दीपक लोधी भोपाल के मिसरोद गांव में रामलीला मैदान के पास रहते हैं और मिस्त्री का काम करते हैं। वह मकानों में टाइल्स लगाते हैं। परिवार में पत्नी के एक बेटी और उससे बड़ा 10 साल का बेटा अभय लोधी था। अभय दूसरी कक्षा में पढ़ता था। 17 मार्च की सुबह करीब 11 बजे वह मोहल्ले के बच्चों के साथ खेलने जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश करने के बाद भी जब अभय का कुछ पता नहीं चला तो रात करीब नौ बजे परिजनों ने थाने जाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस ने गुमशुदगी के साथ ही बालक के अपहरण का केस दर्ज किया। इसके बाद से पुलिस और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।

बगैर मुंडेर के कुएं से मिला शव

बालक के घर के पास ही एक खेत है, जिसमें गेहूं की फसल खड़ी हुई थी। घर से करीब तीन सौ मीटर की दूरी एक एक बगैर मुंडेर वाला कुआं है, जो बाहर से दिखाई नहीं पड़ता है। बुधवार दोपहर को इस खेत पर फसल की कटाई चल रही थी। करीब तीन बजे मजदूर फसल काटते हुए कुएं के आसपास पहुंचे। इस दौरान कुएं के अंदर नजर पड़ी तो बालक का शव पानी में दिखाई दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान अभय लोधी के रूप में हुई। शव करीब चार दिन पुराना होने का कारण शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। उसके कपड़े भी सही-सलामत हालत मिले, जिससे पुलिस का अनुमान है कि बालक हादसे का शिकार हुआ होगा।

इधर, मृतक के परिजनों का कहना था कि अभय अकेला कभी बाहर नहीं जाता था, इसलिए उन्हें हादसे वाली बात पर संदेह है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!