Aaj Ka Rashifal : राशिफल आज 10 दिसंबर 2023 दैनिक ज्योतिषीय भविष्यवाणी सभी राशियाँ

Aaj Ka Rashifal: 10 दिसंबर 2023 को रविवार का दिन रहेगा और मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की त्रियोदशी तिथि रहेगी. इस दिन स्वाति और विशाखा नक्षत्र रहेगा. रविवार को अतिगण्ड योग और सुकर्मा योग रहेगा. चंद्रमा का संचार वृश्चिक राशि में होगा. रविवार, 10 दिसंबर को शाम 04:18 से 05:37 तक राहुकाल रहेगा.

ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति बता रही है कि, 10 दिसंबर का दिन मेष से लेक मीन राशि वालों को अलग-अलग तरह से परेशान कर सकता है. हालांकि कुछ राशियों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा. लेकिन बहुत बचकर पार करने की जरूरत है. एस्ट्रोलॉजर डॉ. अनीष व्यास से आइए जानते हैं. रविवार, 10 दिसंबर का दिन (Rashifal) मेष से लेकर मीन सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.

मेष राशि (Aries): एक खतरनाक स्थिति से आप गुजर रहे हैं, बहुत बचकर पार करें. स्वास्थ्य नहीं ठीक है. लेकिन प्रेम की स्थिति नहीं ठीक है. व्यापारिक दृष्टिकोण से भी यह सही समय नहीं सिद्ध होगा. थोड़ा बचकर पार करें. उपाय- सूर्यदेव को जल देते रहें और काली वस्तु का दान करें.

वृषभ राशि (Taurus): थोड़ी परेशानी वाली स्थिति है. चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. जीवनसाथी के लिए भी अच्छा समय नहीं है. व्यवसायिक स्थिति भी थोड़ी नुकसान वाली हो सकती है. प्रेम भी नहीं सही है. लेकिन व्यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है. उपाय- गणेश जी की वंदना करें.

मिथुन राशि (Gemini): स्वास्थ्य सही नहीं रहेगा. बचाव पक्ष कमजोर हो गया है. आपका जो खराब पक्ष है, नुकसान पहुंचाने वाला पक्ष है वो सक्रिय है. बचकर पार करें. प्रेम की स्थिति भी ठीक नहीं है. व्यवसायिक करीब-करीब ठीक चलेगा. उपाय- पीली वस्तु का दान करें.

कर्क राशि (Cancer): स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार तीनों प्रभावित हैं. बहुत बचकर पार करें. भगवान शिव की अराधना करें. लाल वस्तु पास रखें. काली वस्तु का दान करें. पूरे उपाय के साथ चलें.

सिंह राशि (Leo): घर में कुछ नकारात्मक उर्जा का संचार हो रहा है. मां के स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. आपके सीने में भी विकार हो सकता है. संतान और प्रेम का पक्ष बहुत अच्छा नहीं है. स्वास्थ्य करीब-करीब ठीक रहेगा. लेकिन सीने में विकार की वजह से परेशानी में आ सकते हैं. व्यापार करीब-करीब ठीक चलेगा. उपाय- पीली वस्तु पास रखें.

कन्या राशि (Virgo): स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. नाक, कान, गले की परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे. उपाय-लाल वस्तु का दान करें.

तुला राशि (Libra): आर्थिक नुकसान की आशंका है. स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. प्रेम और व्यापार करीब-करीब ठीक है. उपाय- शनिदेव की अराधना करते रहें.

वृश्चिक राशि (Scorpio): स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम की स्थिति अच्छी नहीं है. व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब ठीक रहेगा. उपाय- काली वस्तु का दान करें.

धनु राशि (Sagittarius): चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है. मन परेशान रहेगा. आंखों में या सिर में परेशानी हो सकती है. स्वास्थ्य और प्रेम मध्यम है. व्यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्छा समय नहीं है. उपाय- भगवान शिव की अराधना करते रहें.

मकर राशि (Capricorn): आर्थिक मामले सुलझेंगे. प्रेम और व्यापार उतना नहीं रहेगा जितना आप समझ रहे हैं. उपाय- मां काली की अराधना करते रहें.

कुंभ राशि (Aquarius): शासन सत्ता पक्ष का सहयोग मिलेगा लेकिन परिणाम उतना नहीं होगा जितना आप सोच रहे हैं. सीने में विकार की आशंका है. व्यापार रुक-रुक कर चलेगा. प्रेम की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है. उपाय- गणेश जी की अराधना करते रहें.

मीन राशि (Pisces): भाग्य साथ देगा फिर भी संघर्ष करना पड़ेगा. स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम खटपट वाला रहेगा. व्यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब आप ठीक है. उपाय- भगवान शिव की अराधना करते रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!