Yamaha 30th Anniversary YDX MORO 07 price
Yamaha 30th Anniversary YDX MORO 07 की कीमत कंपनी की कनाडा वेबसाइट पर 7999 डॉलर (लगभग 6.5 लाख रुपये) बताई गई है।
Yamaha 30th Anniversary YDX MORO 07 features
यामाहा 30वीं एनिवर्सरी वाईडीएक्स मोरो 07 के फीचर्स की बात करें तो इसमें नई PW-X3 मिड ड्राइव मोटर दी गई है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा एडवांस्ड मोटर बताई गई है। जो 85Nm टॉर्क पैदा करती है। साथ ही इसमें नया इंटरफेस भी दिया गया है। यह पावर असिस्ट, वॉक असिस्ट और ऑटोमैटिक सपोर्ट मोड के साथ आती है। इलेक्ट्रिक बाइक में प्रीमियम सस्पेंशन होने की बात कही गई है। बाइक में 12 स्पीड वाली शिमानो XT CS-M8100-12 कैसेट दी गई है। इसमें 4 पिस्टन के फ्रंट और रियर कैलिपर दिए गए हैं।
इलेक्ट्रिक बाइक में 500Wh की बैटरी मिलती है। जिसके साथ में चार्ज लाइफ इंडिकेटर और सेल्फ डाइग्नोसिस डिस्प्ले भी दिया गया है। व्हील्स की बात करें तो इसमें 27.5+ एलॉय रिम हैं जिन पर MAXXIS 27.5X2.6 डाइमेंशन वाले टायर लगे हैं। बाइक का ओरिजनल मॉडल सबसे पहले 2020 में लॉन्च किया गया था। इसमें डुअल ट्विन फ्रेम डिजाइन दिया गया है। बाइक को लाइटवेट और हाई परफॉर्मर बताया गया है।