विश्व नदी दिवस 24 सितंबर 2023

World River Day 2023: हर साल सितंबर माह के चौथे रविवार को विश्वभर में नदी दिवस (River Day) मनाया जाता है. इस साल अंतर्राष्ट्रीय नदी दिवस (World River Day) 24 सितंबर 2023 को है, जिसका थीम है- ‘नदियों का अधिकार’, जो नदियों को राष्ट्रीय संपत्ति घोषित करने की मांग करती है.

विश्वभर में नदियों की रक्षा के लिए नदी दिवस मनाने की शुरुआत 2005 में की गई थी. हर साल अंतर्राष्टीय नदी दिवस को भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में मनाया जाता है. विश्वभर में अनेकों नदियां हैं और हर नदी की अपनी अद्भुत कहानी है. देशभर में बहने वाली नदियां अपने गौरव और सुंदरता की गाथा गाती है.

भारत में नदी का महत्व (River Importance in India)

बात करें भारत की तो, भारत को नदियों की धऱती कहा जाता है. यहां छोटी-बड़ी लगभग 200 मुख्य नदियां हैं. भारत में नदियों का विशेष धार्मिक महत्व भी है. नदियों को पवित्र, श्रेष्ठ, और पूजनीय माना गया है. साथ ही इसे देवी और मां का दर्जा प्राप्त है. हिंदू धर्म में युमना, ब्रह्मपुत्र, सिंधु, गोदावरी, नर्मदा, कृष्णा, महानदी, रावी, सतलुज, ताप्ती, विवस्ता, सरस्वती, कुंभा आदि जैसी नदियों को भी श्रेष्ठ माना गया है.

हिंदू धर्म में नदी का महत्व (River Importance in Hinduism)

हिंदू धर्म में नदी का विशेष महत्व होता है. इसलिए नदी पूजन और नदी स्नान को पुण्यदायी माना गया है. मान्यता है कि, नदी स्नान से व्यक्ति का मन शुद्ध होता है, अंतर्मन शांत होता है और सारे पाप धुल जाते हैं. साथ ही आरोग्यता का आशीर्वाद भी मिलता है. शास्त्रों में नदी स्नान करते समय सप्त नदियों (गंगा, यमुना, सिंधु, गोदावरी, नर्मदा, कृष्णा और कावेरी) का ध्यान करने का विधान है. वेद-पुराण और धर्म शास्त्रों में गंगा नदी को श्रेष्ठ और कई नदियों को पवित्र बताया गया है.

भारत की महत्वपूर्ण नदियां (Important Rivers of India)

हिमालय की पहाड़ियों से बहने वाली सिंधु नदी (Indus River) से ही हमारी सभ्यता का शुरुआत हुई है. ऐसे में इस नदी का एक खास ऐतिहासिक मूल्य भी है, जिससे सबसे बड़ी मानव सभ्यता, सिंधु घाटी सभ्यता का जन्म हुआ. सिंधु नदीं से जहां भारत के ऐतिहासिक मूल्य जुड़े हैं, वहीं गंगा (Ganga) भारत की सबसे लोकप्रिय और पौराणिक नदी मानी जाती है. साथ ही यह हिंदुओं के लिए सबसे पवित्र नदी है, जिसे देवी के रूप में पूजा जाता है. गंगा नदी हिमालय के गंगोत्री से निकलती है. पूरे विश्व में ऐसी कोई नदी नहीं है, जिसे गंगा के समान महत्व और श्रेय प्राप्त हो.

सिंधु और गंगा के साथ ही गोदावरी (Godavari River) भी भारत की प्रमुख नदी है. यह गंगा के बाद दूसरी सबसे बड़ी नदी  है. गोदावरी नदी को भी हिंदू धर्मग्रंथों में पूजनीय नदी माना गया है और कई सदियों से इसने समृद्ध सांस्कृति विरासत को बरकरार रखा है.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Denvapost.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!