
बारिश और गर्मी दोनों का मौसम जारी है।
पहली बार अप्रैल में 20 दिन बारिश
अप्रैल के महीने में मध्यप्रदेश में तेज गर्मी पड़ती है लेकिन इस बार न सिर्फ बारिश हुई, बल्कि अप्रैल महीने में बारिश के रिकॉर्ड भी टूट गए। पहली बार 20 दिनों तक बारिश हुई। भोपाल में तो ओवरऑल बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। बारिश से प्रदेश का 80% हिस्सा तक भीग गया।
सोमवार से मंगलवार के बारिश के आंकड़े (मिमी में)
बिछुआ 13.6, हर्राई 5.4, घोड़ाडोंगरी 4.0, मोहखेड़ 2.2, मुलताई 2.2, प्रभातपट्टन 2.0, लांजी 1.7, कुरई 1.1, धनौरा 1.0, घंसौर 0.9, खालवा 0.8, जैतहरी 0.4, नैनपुर 0.2
सोमवार से मंगलवार यहां हुई ओलावृष्टि
छिन्दवाड़ा (मोहखेड़), बैतूल (घोड़ाडोंगरी), सिवनी (घंसौर)।
बारिश, आंधी की चेतावनी
बेतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट ओर पांढुर्णा जिलों में।