Vivek Agnihotri ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को लेकर किया बड़ा दावा, बोले

Vivek Agnihotri On SRK Jawan: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वे अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते रहते हैं. इन सबके बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर जवान “ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर” होगी. उन्होंने कहा कि वह शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं और उनकी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ एक ‘छोटी’ फिल्म है.

 यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को शाहरुख से क्लैश करने का दिया चैलेंज
ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक यूजर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को चैलेंज देते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़े.” जिसका मतलब है कि अगर विवेक को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर भरोसा है, तो उन्हें इसे सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ उसी दिन रिलीज करना चाहिए.

विवेक ने  ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने का किया दावा
इस पर विवेक ने जवाब दिया, ”हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और ‘क्लैश’ आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं मैं गारंटी दे सकता हूं कि एस आरके की ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. लेकिन इसे देखने के बाद प्लीज में वॉर में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं. द वैक्सीन वॉर.”

हर फैमिली बच्चों को नहीं दिखाना चाहती एक्शन फिल्में
विवेक ने एक और ट्विटर यूजर को अपने जवाब में बताया, “हम एक विविधतापूर्ण देश हैं. मुझे यकीन है कि यहां हर तरह की ऑडियंस के लिए जगह और दर्शक हैं. हर फैमिली अपने बच्चों को मार धाड़ (एक्शन) फिल्मों में नहीं ले जाना चाहती. कुछ लोग बच्चों को ऐसी फ़िल्में दिखाना पसंद करते हैं जो इंस्पायर करें, एजुकेट करें और एनलाइटन करें. द वैक्सीन वॉर ए ट्रू स्टोरी.”

फिल्म का बजट कंट्रोल में रखते हैं विवेक अग्निहोत्री
विवेक ने एक अन्य ट्विटर यूजर से कहा कि टेंटपोल फिल्मों की बजाय  वह बजट को कंट्रोल करने में विश्वास करते हैं. उन्होंने लिखा, “हम अपने कंटेंट पर विश्वास करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमारी फिल्में लिमिटिड बजट की हों ताकि हम कभी भी बॉक्स ऑफिस के दबाव में न रहें.द वैक्सीन वार  मुश्किल से 10 करोड़ की फिल्म है. द कश्मीर फाइल्स से भी कम.”

वैक्सीन वार’ फिल्म किस पर बेस्ड है?
बता दें कि ‘द वैक्सीन वार’ फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर बेस्ड है. ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण विवेक अग्निहोत्री  की पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा किया गया है. पल्लवी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम किया था.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!