Vivek Agnihotri On SRK Jawan: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वे अक्सर किसी ना किसी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय जाहिर करते रहते हैं. इन सबके बीच अब विवेक अग्निहोत्री ने दावा किया है कि शाहरुख खान की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर जवान “ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर” होगी. उन्होंने कहा कि वह शाहरुख जैसे सितारों की दौड़ में नहीं हैं और उनकी आने वाली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ एक ‘छोटी’ फिल्म है.
यूजर ने विवेक अग्निहोत्री को शाहरुख से क्लैश करने का दिया चैलेंज
ट्विटर पर सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक यूजर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को चैलेंज देते हुए कहा, “अगर हिम्मत है तो शाहरुख से भिड़े.” जिसका मतलब है कि अगर विवेक को अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ पर भरोसा है, तो उन्हें इसे सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘जवान’ के साथ उसी दिन रिलीज करना चाहिए.
विवेक ने ‘जवान’ के ब्लॉकबस्टर होने का किया दावा
इस पर विवेक ने जवाब दिया, ”हम बॉलीवुड गेम में नहीं हैं और ‘क्लैश’ आदि शब्द स्टार्स और मीडिया के लिए हैं मैं गारंटी दे सकता हूं कि एस आरके की ‘जवान’ ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी. लेकिन इसे देखने के बाद प्लीज में वॉर में भारत की सबसे बड़ी जीत के बारे में हमारी छोटी सी फिल्म भी देखें जिसके बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं. द वैक्सीन वॉर.”
We aren’t in Bollywood game and terms like ‘clash’ etc. are for stars and media. I can guarantee S RK’s Jawan will be an all-time blockbuster. But after seeing it please also see our small film about India’s greatest victory in a war you know nothing about. #TheVaccineWar https://t.co/gYE2iUdIos
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 12, 2023
हर फैमिली बच्चों को नहीं दिखाना चाहती एक्शन फिल्में
विवेक ने एक और ट्विटर यूजर को अपने जवाब में बताया, “हम एक विविधतापूर्ण देश हैं. मुझे यकीन है कि यहां हर तरह की ऑडियंस के लिए जगह और दर्शक हैं. हर फैमिली अपने बच्चों को मार धाड़ (एक्शन) फिल्मों में नहीं ले जाना चाहती. कुछ लोग बच्चों को ऐसी फ़िल्में दिखाना पसंद करते हैं जो इंस्पायर करें, एजुकेट करें और एनलाइटन करें. द वैक्सीन वॉर ए ट्रू स्टोरी.”
We are a diverse country. I am sure there is space and audience for all kind of audience. Not every family wants to take their children to maar dhaad films. Some like to show films to children that inspire, educate and enlighten. #TheVaccineWar #ATrueStory https://t.co/9mgyjEG0SI
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 12, 2023
फिल्म का बजट कंट्रोल में रखते हैं विवेक अग्निहोत्री
विवेक ने एक अन्य ट्विटर यूजर से कहा कि टेंटपोल फिल्मों की बजाय वह बजट को कंट्रोल करने में विश्वास करते हैं. उन्होंने लिखा, “हम अपने कंटेंट पर विश्वास करते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हमारी फिल्में लिमिटिड बजट की हों ताकि हम कभी भी बॉक्स ऑफिस के दबाव में न रहें.द वैक्सीन वार मुश्किल से 10 करोड़ की फिल्म है. द कश्मीर फाइल्स से भी कम.”
We believe in our content and make sure our films are tight budget so that we are never in the pressure of box office. #TheVaccineWar #ATrueStory is hardly 10 cr film. Lesser than #TheKashmirFiles. https://t.co/RM6xSmP40U
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) July 12, 2023
‘द वैक्सीन वार’ फिल्म किस पर बेस्ड है?
बता दें कि ‘द वैक्सीन वार’ फिल्म महामारी के दौरान भारत में बनी कोरोना वायरस वैक्सीन पर बेस्ड है. ये फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, बांग्ला, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण विवेक अग्निहोत्री की पत्नी पल्लवी जोशी द्वारा किया गया है. पल्लवी ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में भी काम किया था.