विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा की इस आग का असर अब शाजापुर में दिखने लगा है। दो अगस्त को देश के कई हिस्सों में हिंदू संगठनों की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। शाजापुर जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के साथ-साथ भाजपा ने बुधवार को धरना प्रदर्शन किया। मां राजराजेश्वरी मंदिर से शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए इन सभी दलों के कार्यकर्ताओं ने वाहन विरोध रैली निकाली, जो आजाद चौक में पहुंची और हरियाणा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए हरियाणा सरकार एवं जिहादी मानसिकता वाले लोगों का पुतला जलाया। वहीं, राष्ट्रपति के नाम प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।
हिंदूवादी संगठनों ने अपने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हिंदू समाज द्वारा आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा जो कि प्रतिवर्ष हरियाणा के मेवात में नूंह जिले में कई वर्षों से निकाली जाती आ रही है, हिंदुओं के आस्था व श्रद्धा के केंद्र पांडव कालीन नलहंद शिव मंदिर के धार्मिक यात्रा में सुनियोजित एवं योजनाबद्ध तरीके से कुछ लोगों ने तीर्थयात्रियों जिसमें महिला, पुरुष, बच्चे, वृद्ध आदि सम्मिलित थे। उन पर गोलियां और लाठियों के साथ-साथ तलवार, पत्थरों से हमला किया। सैकड़ों गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर उनके साथ लूटपाट करते हुए आग के हवाले कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित अन्य चार हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की गई और साथ ही सैकड़ों हिंदू घायल हुए, जिससे देश में हिंदू धर्म को मानने वाले अनुयायियों को गहरा घात पहुंचा है। अतः हिंदूवादी संगठनों ने मांग की है कि संबंधित जिहादी मानसिकता वाले अपराधियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल की सलाखों में डाला जाए और उन्हें फांसी दी जाए। वहीं ज्ञापन देने के दौरान सभी हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो यह आंदोलन और उग्र होगा। इसका जिम्मेदार प्रशासन एवं हरियाणा प्रशासन रहेगा।