Vidisha News : बीना जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में धुआं निकलने से मचा हड़कंप, यात्रियों ने चैन खींचकर रोकी ट्रेन

Vidisha News: Smoke emanating from the Prayagraj Express passengers pulled the chain and stopped the train

प्रयागराज एक्सप्रेस की बोगी से निकलता धुआं

विदिशा से बीना की ओर जा रही प्रयागराज एक्सप्रेस में अचानक धुआं निकलने से हड़कंप मच गया। यात्रियों ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। घटना गंज बासौदा से लगभग 20 किलोमीटर पहले गुलाबगंज स्टेशन के पास की बताई जा रही है। वहीं, किसी भी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को विदिशा से बीना की ओर जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस 14115 में गंजबासौदा स्टेशन से लगभग 20 किलोमीटर पहले एक बोगी से धुंआ निकलता दिखाई दिया, जिसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आशंका के चलते डरे हुए लोगों ने चैन खींचकर ट्रेन को रोका। ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने बोगी खाली कर दी रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा तो देखा की बोगी के पहिए जाम हो गए थे, तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन के ब्रेक शू खराब हो गए थे और इसी कारण ब्रेक शू गर्म हुए तो धुआं निकल गया, तुरंत ट्रेन की बोगी के ब्रेक शू चेंज किए गए और ट्रेन को रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!