CM: रोजगार सहायकों के जीवन से अनिश्चिंतताएँ खत्म होंगी,रोजगार सहायकों के हित में महत्वपूर्ण घोषणाएं

आज तुम्हारे लिए आनन्द का दिन है,उत्सव का दिन है,मेरे भांजे,भांजियों…CM

Bhopal:राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवाराज सिंह ने रोजगार सहायकों की पंचायत में ढेर सारे एलान किए। सबसे पहले सीएम शिवराज सिंह ने गांवो को साधने के लिए रोजगार सहायकों के लिए सौगातों का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश सरकार अब रोजगार सहायकों का मानदेय 9 हजार से बढ़ाकर 18 हजार रूपए करने जा रही है। इसके बाद रोजगार सहायकों का वेतन दुगना दिया जाएगा। वही सीएम शिवराज ने रोजगार सहायकों के सम्मेलन में कहा कि अब रोजगार सहायकों की सेवा समाप्ति नही की जा सकेगी। विभागीय जांच व अन्य जांच आदि के पश्चात प्रक्रिया अपनाने के बाद कार्यवाही होगी.

पंचायत सचिवों के समान ही किया जाएगा व्यवहार
सीएम ने कहा कि भविष्य में रोजगार सहायकों के स्थानांतरण और नियुक्ति से संबंधित कार्यो में पंचायत सचिवों के समान व्यवहार किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक नियम बनाए जाएंगे। सामान्य अवकाश सहित प्रसूति अवकाश आदि की सुविधा भी मिलेगी, मातृत्व अवकाश के साथ पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि रोजगार सहायक मेरा क्रिएशन है। रामराज व सेतु निर्माण के लिए भगवान श्रीराम की बानर सेना में नल नील की अहम भूमिका रही थी। उसी तरह रोजगार सहायकों ने मनरेगा को व्यवस्थित कर संचालित करने का कार्य किया है। सूचना क्रांति के युग में शासन की किसी भी योजना का क्रियान्वन बिना कंप्यूटर व लेपटाप के संभव नही है। आपने फिजिकल का डिजीटल से मेल कराने का कार्य भी किया है।

कोरोनाकाल में रोजगार सहायकों कार्यो का गुणगान
सीएम शिवराज ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में रोजगार सहायकों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में रोजगार सहायकों की विशेष भूमिका है। कोरोना काल में भी आम जनता और अन्य प्रदेशों के श्रमिको को राहत देने में रोजगार सहायकों ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। एक समय मनरेगा से संबंधित कार्य के लिए दायित्व निभाने वाले रोजगार सहायकों ने मनरेगा के क्रियान्वयन को व्यवस्थित करने के बाद राशन कार्ड ,बनवाने संबल योजना ,आयुष्मान कार्ड बनवाने ,लाडली बहना योजना से संबंधित कार्यो को सफलतापूर्वक किया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान की घोषणाएँ

पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50% रिजर्वेशन रोजगार सहायकों को दिया जाएगा।

रोजगार सहायकों की नियुक्ति और स्थानांतरण आदि में समस्त प्रक्रियाएं अब पंचायत सचिवों के समान ही होगी।

अब रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जा सकेंगी।

सामान्य अवकाश, प्रसूती अवकाश, ऐच्छिक अवकाश दिया जाएगा। मातृत्व अवकाश के साथ ही पितृत्व अवकाश भी प्रदान किया जाएगा।

हमारे रोजगार सहायकों का मासिक मानदेय 9,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये किया जाएगा…मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!