माखननगर सरकारी अस्पताल कांड उजागर होने के बाद स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हैं, जिसके कारण उनके बयान दर्ज नहीं हो पा रहे हैं। जैसे ही वे कर्मचारी ड्यूटी पर आएंगे, उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ अधिकारी के दफ्तर से दो दिन से टीम माखननगर के सरकारी अस्पताल आ रही है, लेकिन कर्मचारी नहीं मिल पाने के कारण जांच पूरी नहीं हो पा रही है।
सीएमएचओ को सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
स्वास्थ विभाग में पदस्थ जिले के वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। जांच टीम में शामिल वरिष्ठ चिकित्सक ने बताया कि कुछ कर्मचारियों के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं, क्योंकि वे छुट्टी पर हैं, जैसे ही उनके बयान दर्ज होते हैं सीएमएचओ को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।
देनवा पोस्ट के स्टिंग के बाद जागा प्रशासन
माखननगर के सरकारी अस्पताल से सामान प्राइवेट अस्पताल में जाने का मामला बहुत दिनों से गर्माया हुआ था। इसे लेकर लगातार सोशल मीडिया पर चीजे वायरल भी हो रही थीं, अखबार में भी कुछ तथ्य प्रकाशित हुए थे, लेकिन देनवा पोस्ट के स्टिंग आपरेशन के बाद सारी चीजों का खुलासा हुआ, जिसके बाद प्रशासन जागा और देनवा पोस्ट में खबर चलने के दूसरे दिन ही टीम गठित कर जांच के लिए माखननगर अस्पताल भेज दी। आगे भी देनवा पोस्ट मामले का खुलासा करता रहेगा। आप बस जुड़े रहिए देनवा पोस्ट के साथ।