Horoscope Today 30 June 2023: ज्योतिष के अनुसार 30 जून 2023, शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण है. आज पुरे दिन द्वादशी तिथि रहेगी. आज दोपहर 04:10 तक विशाखा नक्षत्र फिर अनुराधा नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, साध्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुंभ राशि है, तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 10:20 के बाद वृश्चिक राशि में रहेंगे. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करीये, आज दो समय है.
सुबह 08:15 से 10:15 बजे तक लाभ-अमृत का चौघडिया एंव दोपहर 01:15 से 02:15 बजे तक शुभ चौघडिया रहेगा. वहीं सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक राहुकाल रहेगा. अन्य राशि वालों के लिए शुक्रवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal in Hindi)-
मेष राशि (Aries)-
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में गाड़ी सम्भलकर चलाऐ. ऑनलाइन बिज़नेस में अप एंड डाउन की सिचुएशन आपकी रातों की निंद चुरा लेगी, जिसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा. कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर किया गया आर्गुमेंट आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपकी कोई पुरानी बात सामने आने से आपकी परेशानियां बढ़ सकती है. वर्किंग वुमन जॉइंट पैन की समस्यां से परेशान रहेंगी. लव एंड मैरिड लाइफ में पुराने घाव ताजे हो सकते है. होम एप्लायंसेज की खरीददारी में पैसे ज्यादा खर्च हो सकते है. कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को उनकी मेहनत के अनुसार ही रिजल्ट मिलेगा.
वृषभ राशि (Taurus)-
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे पति-पत्नी में किसी बात पर ममुटाव हो सकता है. साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से मार्किट में आपके ही बिजनस की चारों तरफ चर्चा होगी, जिससे आपको धन लाभ होगा. एम्प्लॉयड पर्सन के काफी प्रयास के बाद जॉब हाथ लगेगी. रिलेटिव के साथ ट्रेवलिंग की प्लानिंग बन सकती है. समाजिक और राजनीतिक स्तर पर अत्यधिक कार्य होने से थकान महसूस करेंगे. फैमिली में बड़े-बुजुर्गो की सेहत में सुधार आएगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों में सुधार आने से मधुरता आएगी. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स को मेहनत के अनुसार रिजल्ट मिलेगा. “दो अक्षर का होता है लक, ढाई अक्षर का होता है भाग्य, तीन अक्षर का होता है नसीब, पर ये चारों के चारों, चार अक्षर के मेहनत से छोटे होते है.”
मिथुन राशि (Gemini)-
चन्द्रमा छठे हाउस में रहेंगे जिससे मानसिक तनाव को दूर करने के लिए मेडिटेशन करें. बिजनस में आय के नए स्त्रोत हाथ लगने से बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, साथ ही बिजनस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10.15 और दोपहर 1.15 से 2.15 के मध्य करें. ऑफिस में सहकर्मियों को आपके कार्य से जलन होगी, इसलिए आप सतर्क रहें, कहीं आप अपने कार्य में लगे रहेंगे और विरोधी आपके खिलाफ षड़यंत्र बनाने में लगे रहेंगे अर्लट रहें. राजनीतिक और समाजिक स्तर पर दिन आपके लिए बेहतर निकलेगा. एसिडिटी की समस्या हो सकती है. फैमिली में सभी आपकी बात और आपकी राय पर सहमत होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर बिना कुछ कहे ही आपकी फीलिंग को समझेंगे. स्टूडेंट्स लव के चक्कर में आकर स्टडी से अपना ध्यान भटका सकते है.
कर्क राशि (Cancer)-
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगें जिससे संतान की संगति पर नजर रखें. पार्टनरशिप बिजनस में आपकी पॉजिटिव सोच आपको ऊंचाईयों पर ले जाएगी, और अन्य बिजनस की और भी आपका ध्यान लग सकता है. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर कंसन्ट्रेट आसानी से कर पाएंगे. पर्सनल के साथ ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती है. वाहन धीरे और संभलकर चलाएं चोट लगने की संभावना है. ग़लतफहमी दुर होने से फैमिली में सभी के चेहरे पर खुशी रहेगी. “शीशा और रिश्ते दोनों ही बड़े नाजुक होते है, दोनों में सिर्फ एक ही फर्क होता है, शीशा गलती से टूटता है, और रिश्ते गलतफहमी से.”लव एंड लाइफ पार्टनर के शॉपिंग की प्लानिंग बन सकती है. स्टूडेंट्स को टिचर से नई टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त होगा जिससे उनकी कुछ परेशानियां कम होगी.
सिंह राशि (Leo)-
चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगें जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. पार्टनरशिप बिज़नेस में बिना पढ़े किसी भी डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर न करें. वर्कस्पेस पर बेकार की बहस और गुस्से के कारण आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. सोशल लेवल पर हाथ लगे अवसर का प्रॉपर वे से फायदा नहीं उठा पाएंगे. सेहत के मामले में हार्ट रिलेटेड कुछ परेशानी हो सकती है, संभलकर रहें. फैमिली में शांति का माहौल रहेगा. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ बातचीत के दौरान पेशेंस रखें. कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने गोल पर ध्यान केंद्रित करें और उसे पाने के लिए स्टडी में जी जान से लग जाए.
कन्या राशि (Virgo)-
चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे साहस, करेज में वृद्धि होगी. सांझेदारी के बिजनस में किया गया हार्ड वर्क आपको बेहतर रिजल्ट दिलवाएगा, आपकी हिस्सेदारी ज्यादा हो सकती है. वर्कस्पेस पर आपकी मुस्कान और मदद हर समय टीम और सहकर्मी के लिए तैयार रहने से सभी आपका आदर करेंगे. “मुस्कान और मदद ये दो ऐसे इत्र हैं जिन्हें जितना अधिक आप दूसरों पर छिड़केंगे उतने ही सुगंधित आप स्वयं होंगे.”समाजिक और राजनीतिक स्तर पर जोखिम भरे कार्यां से दूरी बनाएं रखने में ही फायदा है. मुंह में छाले की समस्यां से कुछ राहत महसुस होगी. फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करने की जरूरत है. लव एंड लाइफ पार्टनर का आपको हर कार्य में पूर्ण सहयोग मिलेगा. टेक्निकल स्टूडेंट्स स्मार्ट वर्क से स्टडी में आ रही प्रॉब्लम को दूर करेंगे.
तुला राशि (Libra)
चन्द्रमा दुसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन निवेश में सावधानी बरते. पोलिटिकल टर्म्स से आपके हाथ कोई गवर्नमेंट आर्डर लग सकता है. साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से वर्कस्पेस पर बेस्ट एम्प्लाइज का प्राइज प्राप्त करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे. पर्याप्त संसाधन और धन होने पर ही नए काम में हाथ डाले. सेहत के मामले में दिन आपके पक्ष में रहेगा. स्टूडेंट्स हार्ड वर्क से सफलता का स्वाद चख सकते है. फैमिली में किसी से दिल खुश करने वाला संदेश मिल सकता है. लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक-विकास. साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से हेंडीक्राफ्ट बिज़नेस में प्रॉफिट होने से आपके बिजनस की ग्रॉथ बढ़ेगी. वर्कस्पेस पर स्मार्ट वर्क आपकी सैलरी इनक्रीस करवा सकता है. नई गाड़ी और घर लेने की प्लानिंग बन सकती है. चेस्ट पेन की समस्या से आपकों कुछ आराम मिलेगा. फैमिली का सर्पोट मिलने से आपके कार्य समय पर कम्पलिट होंगे. लव एंड लाइफ पार्टनर आपके लिए हर मोड़ पर मजबूती से खड़े मिलेंगे. जनरल एंड कॉम्पिटिटिव स्टूडेंट्स अपने एआईएम को पाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे.
धनु राशि (Sagittarius)
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेंच सिखें. होटल, मोटेल, डेली नीड, कैफ़े एंड रेस्टोरेंट बिज़नेस में आपको कुछ प्रॉब्लम से रूबरू होना पड़ेगा जिसका असर आपके बिजनस और आपकी साख पर पड़ेगा. वर्कस्पेस पर सीनियर्स से किसी बात या कार्य को लेकर बहस हो सकती है. कॉम्पिटिटिव एंड जनरल स्टूडेंट्स को हार्ड वर्क करना होगा तब ही वो अपने जीवन में सफल हो पाएंगे. ऑफिशियली एंड पर्सनल ट्रेवलिंग की प्लानिंग पर अभी विचार कर रहे हैं, तो उसे स्टॉप कर दें. कमर दर्द की समस्यां से आप परेशान रहेंगे, ज्यादा भार वाला कार्य न करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा. रिलेटिव की कोई बात फैमिली में झगड़ा करवा सकती है. लव एंड मैरिड लाइफ में आपस में ट्रस्ट की कमी हो सकती है.
मकर राशि (Capricorn)
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे इनकम में होगी वृद्धि. साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से मार्केट में किसी के साथ चल रही अनबन आपकी र्स्माट थिकिंग से जल्द ही सुलझेगी जिससे बिजनस में मुनाफा होगा. ऑफिस में सभी के द्वारा आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे, जिससे विरोधियों को आपके विपक्ष में खड़ा करेगी. सोशल लेवल पर आपका कोई काम नहीं रुकेगा. हार्ड वर्क से स्टूडेंट्स एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे. फैमिली मे स्पिरिचुअल प्रोग्राम की प्लानिंग बन सकती है. लव एंड लाइफ पार्टनर के लिए कोई कॉस्टली गिफ्ट परचेस कर सकते है. सेहत के मामले में शुगर लेवल हाई लौ आपकी परेशानी बढ़ा सकता है.
कुंभ राशि (Aquarius)
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे दादा व नाना के आदर्शो पर चले. साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से नए और पुराने बिजनस को एक साथ चलाने की कला में आप माहिर रहेंगे. वर्कस्पेस पर आपकी एबिलिटी को देखते हुए आपको नई रिस्पांसिबिलिटी दी जा सकती है. सेहत को लेकर दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम वाला रहेगा. प्रोफेशनल और पर्सनली ट्रेवलिंग की प्लानिंग हो सकती है. फैमिली में बड़ों से कुछ नया सिखने को मिलेगा जो आपके लिए फ्यूचर में बोहत काम आएगा. “कुछ पल बैठा करों बुजुर्गों के पास हर चीज गुगल पर नहीं मिलती.” लव एंड लाइफ पार्टनर के साथ हो रही मनमुटाव की स्थितियां दूर होगी. स्पोर्ट्स पर्सन करियर को लेकर अलर्ट हो जाएं.
मीन राशि (Pisces)
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्म की तरफ झुकाव रहेंगा. साध्य, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग के बनने से फॉरेन क्लाइंट से बिजनस में आपको प्रॉफिट हाथ लग सकता है. कार्यस्थल पर वर्क लॉड ज्यादा होने से थकान रहेगी. पॉलिटिशियन को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड सकता है. “वह इंसान कभी भी सफल नहीं हो सकता जो रास्ते पर नहीं रास्ते पर आने वाली दिक्कतों के बारे में ज्यादा सोचता है.”सेहत के मामले में दिन आपके लिए बेहतर रहेगा.फैमिली के साथ किसी रिलेटिव के साथ के यहां जाने की प्लानिंग बन सकती है. लव एंड मैरिड लाइफ में मधुरता आएगी. स्टूडेंट्स किसी प्रोजेक्ट को कम्पलीट करने में लगे रहेंगे.