Umaria News : तीन दिन से लापता युवक का धनवाही डैम में मिला शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

Umaria News: Dead body of youth missing for three days found in Dhanwahi Dam, family members suspect murder

घटनास्थल पर मौजूद मृतक के परिजन

तीन दिन से लापता युवक की लाश धनवाही डैम में मिली है। जानकारी के अनुसार नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली से सटे धनवाही डैम में तीन दिनों से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। जैसे ही पुलिस को घटना की जानकारी लगी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि मृत युवक विजय पिता संतराम बर्मन उम्र 23 वर्ष निवासी सेहरा टोला बड़ा गांव अपने फूफा के घर में ग्राम घुलघुली में रहता था।

यहीं फूफा के लड़के मुकेश बर्मन के साथ ही घुलघुली चौराहे में होटल में यह काम किया करता था। मंगलवार सुबह घर पर वह बिना बताए कहीं लापता हो गया था। जिसके बाद से ही युवक की तलाश में गांव एवं सगे संबंधियों के यहां परिजनों पूछताछ कर रहे थे। चलने नहीं चलने पर बुधवार को गुमशुदगी की शिकायत नौरोज़ाबाद पुलिस को दी गई थी। एक दिन बाद बुधवार को लापता युवक मृत अवस्था में धनवाही डैम में मिला है। लापता युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई है फिलहाल ये बात साफ नहीं है। हालांकि शव की हालत देख प्रथम दृष्ट्या ये कहा जा सकता है कि इस युवक की मौत 48 घण्टे के अधिक समय पहले हुई होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!