Umaria News : यात्री बस से बाइक टकराई, भाई-बहन गंभीर, इलाज के लिए जबलपुर किए गए रेफर

Umaria News: Bike collides with passenger bus, brother and sister serious, referred to Jabalpur for treatment
बाइक यात्री बस से टकराई

उमरिया जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है। सड़क हादसे में भाई और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिन्हें आनंद खान में इलाज के लिए नजदीकी के जिला अस्पताल ले गए जहां से जबलपुर अस्पताल के लिए उन्हें रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उमरिया जिले के नौरोज़ाबाद थाना अंतर्गत ग्राम रहठा से बेलसरा जा रहे बाइक चालक तभी बस से उसकी भिड़ंत हो गई, जिसमें भाई व बहन गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

वहीं, घटना के बाद दोनों घायल भाई बहन को जिला अस्पताल लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार कर जबलपुर रेफर कर दिया गया है। हादसा कृष्णा बस, जिसका बस क्रमांक एमपी 54 पी 0249 है जो ग्राम करही से उमरिया की ओर आ रही थी। तभी रहठा और धमनी के बीच बंधवा टोला में दुर्घटना घटित हुई है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में सचिन पिता प्रीतम लाल झरिया उम्र 28 वर्ष निवासी छोटी मोहनी और इनकी बहन माधुरी देवी उम्र 25 वर्ष बस हादसे में गम्भीर घायल हुए है। हादसा इतना भीषण और दर्दनाक था कि घटना स्थल पर मौजूद बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!