Ujjain News: 30 फीसदी से कम रिजल्ट वाले 144 स्कूलों को दिया जाएगा नोटिस

MP Board 10th 12th Result 2024

कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम आ चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा इस परीक्षा परिणाम का आकलन किया गया। इसमें 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम लाने वाले 144 स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएंगे। कुछ स्कूलों में तो मात्र 11 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हुए हैं।

बुधवार को कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम आ चुका है और मेरिट भी जारी हो चुकी है, लेकिन इस परीक्षा परिणाम मे कक्षा दसवीं एवं 12वीं में 144 स्कूल जो जिले के परीक्षा प्रतिशत की भी बराबरी नहीं कर पाए हैं, इन्हें नोटिस दिया जाएगा। ऐसे स्कूलों में हाईस्कूल के 99 स्कूल हैं जिनकी स्थिति परीक्षा परिणाम में ठीक नहीं है। वहीं कक्षा 12वीं के 45 स्कूलों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा। हाईस्कूल की बात की जाए तो सबसे अधिक 96 प्रतिशत उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रिजल्ट रहा है वहीं सबसे कम प्रियदर्शनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूपा खेड़ी तराना का रिजल्ट मात्र 11 प्रतिशत रहा है। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी की बात की जाए तो इस बोर्ड परीक्षा में जिले के कचनारिया तोपखाना एवं चामलेश्वर ऐसे स्कूल हैं जो 100 प्रतिशत  परीक्षा परिणाम लाए हैं। सबसे कम 11 प्रतिशत  रिजल्ट उन्हेल के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का रहा है।

जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया जिले का हाईस्कूल का परीक्षा फल 60.49 प्रतिशत एवं शासकीय हायर सेकेंडरी का ओवरऑल प्रतिशत 72.51 रहा। कक्षा दसवीं में 96 प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने वाले तीन स्कूल हैं, वहीं 90 से 95 प्रतिशत के 9 स्कूल हैं। इसमें सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि सीएम राइज  एवं पीएम श्री स्कूल जिन पर बड़ा बजट खर्च किया गया एक भी स्कूल मेरिट में स्थान नहीं बना पाए। इसी प्रकार हायर सेकेंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। यहां 90 प्रतिशत से ज्यादा के 14 स्कूल हैं। कम परीक्षा परिणाम लाने वाले सभी स्कूलों को आज नोटिस जारी किया जा रहा है और उनके उत्तर के बाद संबंधित स्कूलों एवं उनके शिक्षकों पर वैधानिक कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!