सफाईकर्मी ने लगा दिया इंजेक्शन
उज्जैन जिला चिकित्सालय में स्टाफ की नर्स का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें उन्होंने खुद मरीज को इंजेक्शन लगाने की बजाय इस काम को सफाईकर्मी से करवा दिया। इसका एक मिनट 45 सेकेंड का वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया। कलेक्टर ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए स्टाफ की नर्स को सस्पेंड कर दिया है और सफाईकर्मी महिला को भी नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
पूरा मामला जिला अस्पताल के डीवीडी वार्ड का है, जहां पर उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर कृतिका पिता सुरेश नवाड़े 20 वर्ष को भर्ती कराया गया था। उसके पिता की उपस्थिति में गुरुवार की रात को स्टाफ नर्स ममता बुराडे की मौजूदगी मे सफाई महिला कर्मचारी दीपमाला बाई ने ही कृतिका को इंजेक्शन लगा दिया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया और जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को शुक्रवार की शाम प्रेषित कर दिया। वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल के अधिकारियों ने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को इस वीडियो से अवगत करवाया, जिस पर स्टाफ नर्स ममता बुराडे को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, सफाईकर्मी महिला कर्मचारी दीपमाला बाई को नौकरी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
सफाईकर्मी लगा रही थी इंजेक्शन पास ही खड़ी थी नर्स
जिला अस्पताल के डीवीडी वार्ड मे मरीज को इंजेक्शन लगाए जाने का वीडियो जिला अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियो तक पहुंचा है। इसमें सफाईकर्मी जो कि नीली साड़ी पहने हुए है, वह मरीज को इंजेक्शन लगा रही है। इंजेक्शन लगाने के दौरान मरीज दर्द से तड़प उठी। वीडियों में साफ दिखाई दे रहा है कि स्टाफ नर्स भी बेड के समीप ही मौजूद है। लेकिन इसके बावजूद भी नर्स ने मरीज को इंजेक्शन नहीं लगाया और सफाईकर्मी ही यह काम करती रही, जिस पर मरीज के परिवारजनों ने इलाज को लेकर भी स्टाफ से बहस भी की।
युवती को पेट दर्द होने पर किया था भर्ती
परिजन गुरुवार रात में ही युवती को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने उसका चेकअप कर वार्ड में भर्ती किया था। कृतिका पिता सुरेश निवासी पंवासा उम्र 18 साल को पेटदर्द की शिकायत थी, जिसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज के स्वास्थ्य में सुधार है, उसका प्रॉपर इलाज जारी है। अस्पताल के डीवीडी वार्ड में भर्ती मरीज को स्टाफ नर्स की बजाए महिला सफाई कर्मचारी से इंजेक्शन लगाए जाने का मामला सामने आया है। इसमें गंभीर लापरवाही पाई जाने पर कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने स्टाफ नर्स ममता बुवाड़े को सस्पेंड कर दिया है।