Mp News : आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण की बारिश के चलते बदली तारीख, Cm शिवराज ने दिए ये निर्देश

MP News Adi Shankaracharya statue to be unveiled in Omkareshwar now on 21st September

आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण

मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में लगातार पिछले तीन दिनों से बारिश का कहर जारी है और मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों तक भी इसी तरह की बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के चलते आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम भी बारिश की भेंट चढ़ गया और मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम को तीन दिनों के लिए आगे बढ़ते हुए 21 सितंबर की तारीख तय करना पड़ गया। बता दें कि प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम पहले 18 सितंबर तय किया गया था, जो कि लगातार हो रही बारिश के चलते खटाई में पढ़ता दिख रहा था।

खंडवा की धार्मिक तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में ओम पर्वत पर बन रही आदि गुरु शंकराचार्य की बाल्य काल अवस्था की प्रतिमा का अनावरण 18 सितंबर को किया जाना था। यह कार्यक्रम अब तीन दिन आगे बढ़ते हुए 21 सितंबर को किया जाना तय हुआ है, जिसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर से दी है। साथ ही इस दौरान चल रहे धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रमों को भी 21 सितंबर तक निरंतर रखा जाएगा।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिमा अनावरण और यहां चल रहे धार्मिक अनुष्ठानों को लेकर बेहद गंभीर दिख रहे थे, और वे स्वयं भी इस अनुष्ठान और आयोजन की लगातार निगरानी करते हुए प्रतिमा स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से लगातार बारिश का दौर जारी है और अब यह बारिश प्रदेशवासियों के लिए आफत की बारिश भी बन चुकी है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सूखा पड़ा हुआ था, जिसके चलते मुख्यमंत्री उज्जैन महाकाल मंदिर में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना भी कर चुके थे, जिसके बाद प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हुआ था।

अच्छी बारिश को सीएम ने बताया भगवान की कृपा

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार देर शाम अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर पहले तो अच्छी बारिश के लिए भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर की कृपा होना बताया। उन्होंने लिखा कि भगवान महाकाल की कृपा से मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है।

भगवान महाकाल और भगवान ओंकारेश्वर के आशीर्वाद से आज मां नर्मदा स्थित डैम भर गए हैं। बता दें कि सावन और अधिक मास में पूरे प्रदेश में सूखा पड़ने के चलते मुख्यमंत्री स्वयं उज्जैन स्थित भगवान महाकाल के मंदिर में जाकर प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना कर आए थे, जिसके बाद से ही प्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है।

21 सितंबर को होगा प्रतिमा का अनावरण

मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल से आदि गुरु शंकराचार्य के प्रतिमा अनावरण और इस दौरान किए जा रहे धार्मिक अनुष्ठान के कार्यक्रम की बदली हुई तारीख के बारे में शनिवार देर शाम ट्वीट कर बताया। मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में बताया कि प्रदेश में वर्षा की स्थिति को देखते हुए हम ओंकारेश्वर स्थित भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम 18 सितंबर के स्थान पर 21 सितंबर को करने जा रहे हैं। ओंकारेश्वर स्थित आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम स्थल पर जारी समस्त धार्मिक अनुष्ठान अब 21 सितंबर तक अनवरत जारी रहेंगे। अब भगवान आदि शंकराचार्य जी की प्रतिमा का अनावरण 21 सितंबर को किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!