ujjain News: छात्राओं से बिस्तर छूने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया

The teacher who touched the bed with girl students was suspended

सीएम राइज स्कूल…..आरोपी शिक्षक….

उज्जैन जिले के बड़नगर में स्थित सीएमराइज स्कूल की छात्राओं को गलत तरीके से छूने वाले आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। छात्राओं ने दो दिन पहले आरोपी शिक्षक की स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के पास जांच रिपोर्ट भेजी गई, जिसके बाद उस पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इधर, बड़नगर थाना पुलिस ने भी छात्राओं के परिजन की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ लैंगिक अपराध की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार सीएम राइज स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 9 वीं की 5 से 6 छात्राओं ने विद्यालय के गणित विषय के शिक्षक जितेंद्र वर्मा पर गलत तरीके से छूने और अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए थे। मामला संज्ञान में आने के बाद छात्राओं के परिजन आक्रोशित हो गए थे और उन्होंने विद्यालय प्रशासन से शिकायत की थी। विद्यालय प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए एक विभागीय समिति बनाकर जांच की और सभी छात्राओं के कथन लेने के साथ-साथ क्लास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले गए।

इसकी रिपोर्ट बनाकर जिला शिक्षा अधिकारी को भेजी गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने आरोपी शिक्षक पर विभागीय जांच के आदेश दिए हैं और उसे निलंबित कर दिया है। मामले में पीड़ित छात्राओं के परिजनों ने बड़नगर थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी शिक्षक जितेन्द्र वर्मा के केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षक जितेन्द्र वर्मा पर पूर्व में भी ऐसे आरोप लग चुके हैं। पलदूना के विद्यालय में भी पदस्थ रहने के दौरान उसने इस प्रकार की हरकत की थी। उस वक्त स्टाफ द्वारा डायल 100 बुलाकर शिक्षक को घर पहुंचाया गया था।

सीएम राइज स्कूल.....आरोपी शिक्षक....

आरोपी शिक्षक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!