छात्रा ने खाकर की आत्महत्या
उज्जैन में एमबीबीएस की छात्रा ने परीक्षा में दो बार फैल होने पर जहर खाकर अपनी जान दे दी। चिमनगंज थाना पुलिस ने बताया कि कुसुम कुमारी निवासी इंदिरानगर ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। पिता ने उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया जहां से सूचना मिलने के बाद चिमनगंज पुलिस ने कुसुम के बयान लिये।
उपचार के दौरान हुई मौत
मृतका ने बताया कि परीक्षा में फेल होने के कारण डिप्रेशन में आ गई थी। इसलिए जहर खा लिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है। छात्रा की मौत से परिजनों में गम का माहौल है।