Ujjain News: महिलाओं ने मेहंदी लगाकर दिया मतदान का संदेश

Ujjain News: Women gave the message of voting by applying mehndi

मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश

लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई को मतदान किया जाएगा। जिले के समस्त मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह के दिशा दर्शन में व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

इसी क्रम में उज्जैन ग्रामीण परियोजना के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सहायक नोडल एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिद्दीकी ने बताया कि आंगनबाड़ियों में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें महिलाओं ने एक दूसरे के हाथों पर निर्वाचन जागरूकता संबंधी मेंहदी बनाई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतियोगिताओं में सक्रिय भूमिका निभाते हुए मतदाताओं को निर्वाचन कार्यक्रम के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गईं।

मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश

मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश

मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश

महिलाओं ने इस तरह की मेहंदी लगाई।

मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश

मेहंदी से दिया मतदान करने का संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!