सिर्फ 1470 रुपये में हवाई जहाज की यात्रा करें, Tata की Air India की तगड़ी सेल में सबके सपने होंगे पूरे

Tata के स्वामित्व वाली एयरलाइन कंपनी Air India ने हवाई जहाज में सफर करने वालों के लिए तगड़ा ऑफर निकाला है, जिसमें ग्राहकों को सस्ते में हवाई जहाज की यात्रा करने का मौका मिलेगा। Air India ने 96 घंटों के लिए स्पेशल सेल शुरू की है जो कि 17 अगस्त से लेकर 20 अगस्त तक जारी रहने वाली है। इस दौरान फ्लाइट की टिकट महज 1470 रुपये से शुरू होगी। एयर इंडिया से फ्लाइट टिकट पर 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा।

Air India का डिस्काउंट

Air India से फ्लाइट की टिकट बुक करने पर ग्राहकों को 30 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डिस्काउंट इकोनॉमी और बिजनेस कैबिन पर लागू होता है। एयर इंडिया की वेबसाइट से टिकट बुक करने पर खास फायदे भी शामिल हैं। सेल के दौरान चुनिंदा रूट और देशों के लिए कन्वीनियंस फीस भी नहीं है। यह सेल लिमिटेड पीरियड तक रहने वाली है और इस दौरान लिमिटेड सीट्स उपलब्ध होंगी जो कि पहले आओ और पहले पाओ के आधार पर मिलेंगी।

सेल के दौरान डिस्काउंट के साथ टिकट्स को एयर इंडिया की वेबसाइट, मोबाइल ऐप, एयर इंडिया बुकिंग ऑफिस के साथ अधिकृत एजेंट्स से बुक किया जा सकता है। आपको बता दें कि सेल के दौरान बुक होने वाली टिकट्स से ग्राहक 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर, 2023 के बीच यात्रा कर सकते (भारत और SAARC देशों के बीच) हैं। वहीं 15 सितंबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक (यूरोप/यूके, साउथ ईस्ट एशिया, खाड़ी देशों, साउदी अरब) जैसे देशों में यात्रा कर सकते हैं।

ध्यान देने वाली बातें
भारत के अंदर इकोनॉमी और बिजनेस क्लास में यात्रा करने पर 15 प्रतिशत तक डिस्काउंट है।
भारत से यूरोप/यूके की यात्रा पर इकोनॉमी क्लास पर 30 प्रतिशत डिस्काउंट है, वहीं बिजनेस क्लास पर 5 प्रतिशत तक डिस्काउंट है।
भारत से साउथ ईस्ट एशिया की यात्रा करने पर इकोनॉमी और बिजनेस क्लास पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट है।
भारत से खाड़ी देशों की यात्रा करने पर इकोनॉमी और बिजनेस क्लास पर 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट है।
भारत से साउदी अरब की यात्रा करने पर इकोनॉमी और बिजनेस क्लास पर 15 प्रतिशत तक डिस्काउंट है।
भारत से SAARC देशों की यात्रा करने पर इकोनॉमी और बिजनेस क्लास पर 15 प्रतिशत तक डिस्काउंट है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!