पेट में कीड़े होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत कराएं डीवार्मिंग, वरना डैमेज हो सकता है ब्रेन, हार्ट, लिवर

Symptoms Of Worms In Stomach: हेल्‍दी रहने के लिए हाइजीन मेंटेन करना जरूरी होता है लेकिन अगर आप गंदा पानी पी ले रहे हैं, धूल मिट्टी वाली चीजों को बिना धोए खा लेते हैं या हाथ धुले बिना ही खा लेते हैं तो इससे संक्रमण तो हो सकता है. पेट मे कीड़े होने की समस्‍या हो जाती है. पेट में कीड़े होने की कई और वजहें भी हैं. अगर एक बार आंतों में कीड़े हो गए तो ये हमारी सेहत को तेजी से नुकसान पहुंचाने लगता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह पहचान सकते हैं कि आपकी आंतों में कीड़े हैं और ऐसा होने पर शरीर में क्‍या लक्षण नजर आने लगते हैं.

पेट में कीड़े होने के लक्षण (Symptoms Of Worms In Stomach)
1. पेट में अगर कीड़े हैं तो पेट में हर वक्‍त दर्द महसूस होगा और ऐंठन होगा.
2. आंतों में अगर कीड़े हैं तो डायरिया, उल्‍टी, जी मिचलाना जैसी परेशानी रहती है.
3. कुछ भी खाने पर पेट में गैस बन जाता है और पेट में दर्द शुरू हो जाता है.
4.इसके अलावा यूरीन और स्‍टूल एरिया में खुजली की समस्‍या भी रहती है.
5.बच्‍चों के साथ साथ बड़ों में भी हर वक्‍त थकान सा अनुभव होता है.

पेट में कीड़े होने की वजहें
क्‍लेवलैंड क्‍लिनिक के मुताबिक, इंटेस्‍टाइनल पैरासाइट इंफेक्शन मुख्‍य रूप से 3 वजहों से होता है. अगर आप पीने या सफाई आदि के लिए संक्रमित पानी का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, संक्रमित पानी से खाने की चीजें धो रहे हैं या खाना पका रहे हैं, अगर आप बिना पका खाना या सलाद आदि खा रहे हैं, अगर बच्‍चा बार बार मुंह में उंगली डाल रहा है या नंगे पैर संक्रमित मिट्टी पर चलता है तो ये पेट में कीड़े होने की वजह बन सकते हैं.

पेट में कीड़ा होना क्‍यों खतरनाक
अगर पेट में कीड़े हो गए हैं तो इससे इम्‍यून सिस्‍टम वीक होगा, कुपोषण की समस्‍या होगी, आयरन की कमी और पेट में हर वक्‍त समस्‍या बनी रहेगी, इसके अलावा, भूख ना लगना जैसे परेशानी भी हो सकती है. यही नहीं, पेट में अगर टेप वर्म लंबे समय तक रह गया तो यह ब्रेन, आंखें, हार्ट, लंग्‍स या लिवर में ट्रैवल कर सकता है और इन ऑर्गन को बुरी तरह डैमेज कर सकता है.

इसलिए डॉक्‍टर की सलाह पर समय समय पर डीवर्मिंग कराना जरूरी है. यही नहीं, हाइजीन का ख्‍याल रखें, खान पान में उन चीजों को शामिल करें जो पेट के कीड़ों को खत्‍म करने का काम करे.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!