अभियान को सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए।
नर्मदापुरम मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई 2023 तक आयोजित किया जाना है। इस दौरान चिन्हांकित 67 सेवाएं प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों द्वारा शिविर आयोजित किये जायेगें। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा लाभ उसके वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक समय-सीमा में पहुंचाने के उद्देश्य राज्य सरकार द्वारा भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ वास्तविक हितग्राहियों को मिले इसी उद्देश्य को लेकर 10 से 25 मई 2023 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण प्रारंभ किया जाना है।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों को कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत एवं अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहें।
इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने एवं योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है और कहा है कि अभियान को पूरी गंभीरता से ले और योजनाओं की जानकारी आमजन को सरल भाषा में ग्रामीणों को समझाइए एवं उसका लाभ उठाने के लिए आसान तरीके बताएं। अभियान में राजस्व, सामान्य प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग की चिन्हांकित सेवाओं के प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या एवं निराकृत के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
अभियान के दो प्रमुख घटक होंगे
पहला ऐसे सभी विभागों में, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, उनमें राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण दूसरा सी.एम. हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाना हे।