नर्मदापुरम। दीपकशर्मा : 9 अक्टूबर, सोमवार शाम को बीजेपी की चौथी लिस्ट जारी हो गई। इसमें सोहागपुर से तीन बार के विधायक विजयपाल सिंह पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है। सोमवार को जारी हुई लिस्ट में नर्मदापुरम की 4 विधानसभा सीटों में से सिर्फ एक ही सीट सोहागपुर विधानसभा पर प्रत्याशी की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ ही विधानसभा के बीजेपी के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं और चुनावी मूड में आ चुके हैं।
सबसे चर्चित सीट पर मंथन जारी
नर्मदापुरम सीट इस बार सबसे ज्यादा चर्चा में रही। कारण था वर्तमान
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के भाई गिराजाशंकर शर्मा का कांग्रेस का हाथ थामना। राजनीतिक गलियारों में चर्चा रही कि ऐसा सिर्फ प्रेशर पॉलिटिक्स के लिए किया जा रहा है, ताकि डॉ. शर्मा की टिकट में कोई रूकावट न आए, लेकिन बीजेपी की चौथी सूची में भी इस सीट पर घोषणा का नहीं होना इस बात की ओर इशारा तो कर ही रहा है कि पार्टी अभी इस सीट पर और मंथन कर रही है।
कांग्रेस और आप पिछड़ी
जिले में जब से सोहागपुर विधानसभा का गठन हुआ, बीजेपी से विजयपाल ही विधायक हैं। वे आचार संहिता लगने और पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार के तौर पर घोषणा होने से पहले ही बतौर प्रत्याशी क्षेत्र में जनसंपर्क कर
रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी खासे एक्टिव हैं। बावजूद इसके कांग्रेस और आम आदमी पार्टी इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा करने में पिछड़ गई है।