आज विंध्य के दौरे पर राहुल गांधी, शहडोल में करेंगे जनसभा, भगवंत मान करेंगे रोड शो
मध्यप्रदेश के विंध्य इलाके में मंगलवार को राहुल गांधी पहुंच रहे हैं। वे शहडोल के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित कर इलाके की 30 सीटों को सांधेंगे और कांग्रेस को मजबूती देंगे। विंध्य के इस चुनावी रण में यह कांग्रेस की पहली बड़ी सभा है। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी आज विंध्य के दौरे पर रहेंगे। मान सीधी के चुरहट में जनसभा को संबोधित करेंगे, साथ ही रीवा में रोड शो करेंगे।